डीजल-पेट्रोल के दामों में आई फिर से गिरावट, जानें आज का भाव…

नई ‎दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने श‎निवार को भी पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन डीजल के दाम जरूर घट गए हैं। पेट्रोल की कीमत लागातर 4 दिन स्थिर है। इस बीच डीजल के दाम आज 15 पैसे से लेकर 17 पैसे तक घट गए हैं। ‎पिछले श‎निवार से पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के चलते अभी तक कच्चे तेल की डिमांड में गिरावट का रूख बना हुआ है। दिल्ली में 26 सितंबर को लगातार चौथे दिन पेट्रोल के दाम स्थिर रहे।

पेट्रोल कल के भाव 81.06 रुपए प्रति लीटर है। जबकि डीजल के दाम 16 पैसे घटकर 70.94 रुपए प्रति लीटर हैं। मुंबई में भी पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं आया है। पेट्रोल 87.74 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 17 पैसे घटकर 77.36 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता में भी पेट्रोल के दाम स्थिर हैं। पेट्रोल कल के भाव 82.59 रुपए प्रति लीटर है।

जबकि डीजल के दाम 16 पैसे घटकर 74.46 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। इसी तरह चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोल के दाम 84.14 रुपए प्रति लीटर हैं। जबकि डीजल के दाम 15 पैसे घटकर 76.40 रुपए प्रति लीटर है। बेंगलुरु में भी पेट्रोल के भाव में बदलाव नहीं आया है। पेट्रोल के दाम 83.69 रुपये प्रति लीटर हैं। डीजल के भाव 17 पैसे घटकर 75.13 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।

 

Back to top button