बरेली सिटी से चलने वाली डेमो ट्रेन के इंजन से डीजल रिसाव, धुआं उठने से मचा हड़कंप
बरेली सिटी से चलने वाली डेमो ट्रेन के पिछले इंजन में सोमवार सुबह धुआं उठने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन के इंजन से डीजल का रिसाव हो रहा था। धुआं निकलता देख लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन को रोक दिया और रेलवे अधिकारियों को सूचना दी। घटना बिलवा के पास की है। गनीमत रही कि समय रहते आग को बुझा दिया गया, जिससे बड़ा घटना टल गई।
इंजन से हो रहा था रिसाव
डेमो ट्रेन बरेली सिटी और उत्तराखंड के काशीपुर के बीच चलती है। इस ट्रेन में ज्यादातर दैनिक यात्री सफर करते हैं। सोमवार सुबह डेमो ट्रेन तय समय से बरेली सिटी से रवाना हुई। बिलवा और नगरिया कला के बीच ट्रेन के पिछले इंजन से धुआं निकलने लगा। इसकी जानकारी होने पर चालक ने ट्रेन रोक दी। नीचे उतरकर देखा तो इंजन से डीजल का रिसाव हो रहा था।
आग लगने की खबर फैलने से यात्री घबरा गए और ट्रेन से नीचे उतर गए। सूचना मिलने के रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई। इसके बाद इंजन के डीजल टैंक को दुरुस्त किया गया। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।