‘पद्मावत’ रिलीज होने से पहले LEAK हुआ ‘खिलजी’ का ये डायलॉग सुना क्या आपने ?

विवादों के बीच ‘पद्मावत’ के रिलीज होने से पहले फिल्म का सीन लीक हो गया है। खास बात है कि यह सीन फिल्म ‘पद्मावत’ का नहीं बल्कि खलनायक का है।

लीक सीन में खलनायक की बने रणवीर सिंह और राजा रतन सिंह का किरदार निभा रहे शाहिद कपूर के जबरदस्त डायलॉग सुने जा सकते हैं। सीन में अलाउद्दीन खिलजी यानी रणवीर सिंह क्रूर अवतार में कहते हैं- ‘हम खिलजियों ने साथ मिलकर एक ही ख्वाब देखा था कि एक दिन हमारा परचम सारे जहान मे लहराएगा’।वहीं, दूसरे डॉयलोग में राजा रतन सिंह यानी शाहिद कपूर अलाउद्दीन खिलजी को ललकारते हुए कहते हैं – ‘कह दीजिए अपने सुल्तान से, उनकी तलवार से ज्यादा लोहा हम सूर्यवंशी मेवाड़ियों के सीने में है’।