‘धूम 3’ से आगे निकली ‘पद्मावत’, बनी इंडिया की 7वीं सबसे बड़ी फिल्म

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को रिलीज हुए 1 महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है. बावजूद इसके फिल्म की कमाई अब भी देश-दुनिया में जारी है. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंहऔर शाहिद कपूर स्टारर इस फिल्म ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. भारी विवाद के बाद बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई ‘पद्मावत’ देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 7वीं फिल्म बन गई है. कलेक्शन के मामले में ‘पद्मावत’ ने आमिर खान स्टारर ‘धूम 3’ को भी पीछे छोड़ दिया है.

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, बुधवार को ‘पद्मावत’ ने 1.20 करोड़ रुपये कमाए. इसी के साथ फिल्म की अब तक की कमाई 280.50 करोड़ हो चुकी है. कलेक्शन के मामले में यह फिल्म ‘धूम-3’ से आगे निकल चुकी है, जिसने लाइफटाइम कमाई 280.25 करोड़ रुपये रही थी. 

इस होली पर इन भोजपुरी गानों के बिना अधूरी होगी आपकी मस्ती, पहले से कर लें तैयारी

एक नजर इंडिया की टॉप-8 फिल्मों पर…

1- बाहुबली 2 (2017)
2- दंगल (2016)
3- टाइगर जिंदा है (2017)
4- पीके (2014)
5- बजरंगी भाईजान (2015)
6- सुल्तान (2016)
7- पद्मावत (2017)
8- धूम 3 (2013)

इस लिस्ट में आमिर खान की तीन फिल्में (दंगल, पीके और धूम 3), सलमान खान की तीन मूवी (टाइगर जिंदा है, बजरंगी भाईजान और सुल्तान) हैं.  सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2’ टॉप पोजिशन पर है. लिस्ट में शाहरुख खान की एक भी फिल्म नहीं है. ‘पद्मावत’ दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के साथ संजय लीला भंसाली की पहली ऐसी फिल्म है, जिसने लिस्ट में जगह बनाई है.

Back to top button