धोनी ने बच्चों के सामने खोल दिया अपना सबसे बड़ा राज…बता दिया कब होंगे क्रिकेट से रिटायर

भारत के सबसे सफल वन-डे कप्तान महेंद्रसिंह धोनी अभी से 2019 विश्व कप के लिए टीम तैयार करने के बारे में सोच रहे हैं और वे चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इस बारे में अंतिम फैसला करेंगे. खबर के अनुसार धोनी अभी वन-डे से संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी देश के कई युवा क्रिकेटर्स के लिए प्रेरणा हैं. अपने हेलीकॉप्टर शॉट और कई शानदार पारियों की वजह से क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाने वाले धोनी उन युवा खिलाड़ियों के लिए नए रास्ते खोलने का काम कर रहे हैं जो इस खेल में अपना करियर बनाना चाहते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने अपनी दूसरी अकादमी का शुभारंभ आज किया.
बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह ने सिंगापुर में यह अकादमी की है. इसका नाम उन्होंने ‘एमएस धोनी क्रिकेट अकादमी रखा’ है. इससे पहले उन्होंने इस साल दुबई में पहली अकादमी खोली थी. धोनी की दूसरी अकादमी सिंगापुर के सेंट पैट्रिक स्कूल में स्थित होगी. यहां युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारिकियों से अवगत कराया जाएगा और नई ट्रिक्स सिखाई जाएंगी. अकादमी के मौके पर धोनी के दोस्त मिहिर दिवाकर और चिट्टू भैया भी मौजूद थे.
टेस्ट क्रिकेट से वो पहले ही संन्यास ले चुके हैं. 2019 विश्व कप में खेलना शायद उनका सबसे बड़ा लक्ष्य होगा. इस लक्ष्य के वो काफी करीब भी हैं. बावजूद इसके सबसे बड़ा प्रश्न यही है कि क्या धोनी पहले जैसे करिश्माई कप्तानी कर पाएंगे? टीम के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री का भी मानना है कि धोनी को जब तक खेल में आनंद आता रहे, उन्हें खेलना जारी रखना चाहिए.