तीसरे टेस्ट मैच से पहले धोनी ने दिया भड़काऊ बयान, अफ्रीकी टीम को दी ऐसी चेतावनी ……

भारतीय टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है . जिसमे दोनों देशो के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है . टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच जीतकर मेजबान टीम पहले ही 2-0 से सीरीज को अपने नाम कर चुकी है और अब सीरीज का अंतिम मैच आज यानि 24 जनवरी को जोहान्सबर्ग से खेला जाना है.

खेले गये दोनों ही मैचों में भारतीय गेंदबाजो ने तो शानदार प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम की सभी विकेट भारत की झोली में दाल दी थी लेकिन अफ़सोस भारतीय बल्लेबाज अपना काम नही कर पाए . जिस प्रकार गेंदबाजो ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था यदि वैसा ही कुछ करिश्मा बल्लेबाज भी कर दिखाते तो ये दोनों ही मैच भारत की ओर पलट सकते थे .

आपको बता दें कि तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच को जीतने के लिए भारतीय खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे है . इसके साथ ही तीसरे मैच को लेकर महेंद्र सिंह धोनी ने अफ्रीकी खिलाडियों को खुली चुनौती दे दी है . उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि इस सीरीज का आखिर मैच जोहान्सबर्ग में खेला जाना है और इतिहास को देखा जाये तो उस मैदान पर भारतीय टीम को एक बार भी हार का सामना नही करना पड़ा है .

तीसरे टेस्ट मैच से पहले धोनी ने दिया भड़काऊ बयान, अफ्रीकी टीम को दी ऐसी चेतावनी ……धोनी ने आगे कहा कि टेस्ट मैच में जीत के लिए विकेट लेना बहुत जरुरी होता है और पिछले दोनों मैच में हमारे गेंदबाजो ने यह करके दिखाया . यही नही तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय बल्लेबाज भी जमकर पसीना बहा रहे है जिसे देख अब लगने लगा है कि इस अंतिम मैच में तो भारतीय टीम अफ्रीकी खिलाडियों को कड़ी टक्कर देने वाली है .

अधिक जानकारी के लिए देखे विडियो :-

 

Back to top button