धोनी बहुत बड़े बल्लेबाज हैं उन्होंने क्रिकेट खिलाड़ियों पर काफी प्रभाव छोड़ा है: बांग्लादेश कप्तान महमूदुल्लाह
बांग्लादेश के खिलाड़ी महमूदुल्लाह ने एमएस धोनी की तारीफ की है और आशा जताई है कि क्या वो भी कभी धोनी की कप्तानी की बराबरी कर पाएंगे.
बांग्लादेश के ऑल राउंडर खिलाड़ी ने कहा है कि वो धोनी के क्लिप्स देखते हैं और उनसे बल्लेबाजी सीखने की कोशिश करते हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान महमूदुल्लाह ने कहा कि धोनी जिस तरह से माहौल को कंट्रोल करते हैं उन्हें वो काफी पसंद है. एक तरफ जहां वो पांचवे, छठे नंबर पर आकर बल्लेबाजी करते हैं तो वहीं मैं खाली बैठा रहता हूं.
मैं उनकी इनिंग्स देखने की कोशिश करता हूं. जितनी बार मैं उनका गेम देखता हैं मैं उनसे सीखने की कोशिश करता हूं.
धोनी की तरह ही महमूदुल्लाह ने भी अपनी टीम के लिए कई मैच जितवाए हैं. मिडल ऑर्डर बल्लेबाज रहते हुए महमूदुल्लाह को लगता है कि उन्हें टीम पर से और दबाव कम करना चाहिए.
महमूदुल्लाह ने कहा कि, वनडे में 50 से ज्यादा का एवरेज और 90 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट इस बात का गवाह है कि धोनी कितने बड़े बल्लेबाज हैं. उन्होंने क्रिकेट खिलाड़ियों पर काफी प्रभाव छोड़ा है.
महमूदुल्लाह की कप्तानी को लेकर एक बार इरफान पठान ने कहा था कि इनकी कप्तानी में धोनी की झलक दिखती है.