मुंबई के धोबी घाट पहुंची रशियन लड़की, अनजान आदमी के घर में घुसी

आजकल कंटेंट क्रिएशन का ऐसा ट्रेंड चल गया है कि विदेशी लोग भी भारत आकर वीडियोज बना रहे हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. पर ये वीडियोज सिर्फ पर्यटन स्थल घूमने के नहीं होते हैं, बल्कि ये विदेशी लोग ऐसी जगहों को भी एक्सप्लोर करने जा रहे हैं, जहां शायद भारतीय भी अक्सर नहीं जाते होंगे. हाल ही में एक रशियन लड़की (Russian girl Mumbai Dhobi Ghat viral video) मुंबई के धोबी घाट पहुंची और यहां पर उसने काफी अच्छा महसूस किया. वो अनजान लोगों के छोटे-छोटे घरों में भी घुस गई. पर एक घर की छत पर जाने के बाद उसे जो नजारा दिखा, वो देखकर उसे काफी हैरानी हुई.

इंस्टाग्राम यूजर मैरी चुगुरोवा वैसे तो रूस की हैं पर वो गोवा में रहती हैं और भारत भ्रमण पर निकली हैं. भारत को एक्सप्लोर करते-करते वो वीडियोज भी बनाती हैं. उनके 33 लाख फॉलोअर्स को उनके वीडियोज बहुत पसंद आते हैं. हाल ही में मैरी मुंबई के धोबी घाट पहुंचीं, जहां पर उन्हें कपड़े धोने वाले लोगों की दिनचर्या, कामकाज के तरीके और रहन-सहन को देखकर काफी हैरानी हुई और अनोखा अनुभव भी हासिल हुआ.

धोबी घाट पहुंची रशियन लड़की
इस वीडियो में वो बच्चों के साथ खेलते नजर आ रही हैं, अनजान लोगों से हिन्दी में बात कर रही हैं. वो एक लड़की से बात करती हैं जो उन्हें अंग्रेजी में ही उत्तर देती है. तभी वो एक घर को देखती हैं जो ऊपर की ओर बना था और पतली सीढ़ियों के जरिए उसके अंदर जाना था. जैसे ही वो ऊपर चढ़कर छत पर जाती है, नजारा देखकर हैरान हो जाती है क्योंकि उस वक्त सूर्यास्त होने वाला था और आसमान में ढलते सूरज की रोशनी नजर आ रही थी. वहां जाकर वो एक और शख्स से बात करती है.

Back to top button