DGP के बेटे की मौत मामले की जांच CBI से करवाने की सिफारिश

पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील (35) की मौत के मामले में हरियाणा सरकार ने केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) से जांच की सिफारिश की है। हरियाणा सरकार ने इस संवेदनशीलता, पूर्व डीजीपी व पूर्व कैबिनेट मंत्री के शामिल होने से हाई प्रोफाइल मामला होने और पंजाब व यूपी से जुड़े होने के कारण सीबीआई जांच की सिफारिश की गई है।
नोटिस पर जांच संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय को औपचारिक में शामिल नहीं पत्र भेज दिया है। सूत्रों के मुताबिक मामले की हुए मुस्तफा अकील की 16 अक्तूबर को पंचकूला में मौत हो गई थी। 17 अक्टूबर को पंजाब के मलेरकोटला के मॉडल टाउन निवासी शमशुद्दीन ने पंचकूला कमिश्नर को अकील की हत्या किए जाने की शिकायत दी थी। इसके बाद मंत्री रजिया सुल्ताना, मृतक की पत्नी और बहन पर केस दर्ज किया है। हरियाणा पुलिस की एसआईटी के नोटिस के बावजूद मुस्तफा जांच में शामिल नहीं हुए हैं। एक बयान में मुस्तफा ने कहा कि उन्हें साजिश के तहत बदनाम किया जा रहा है। उनका बेटा मानसिक रूप से बीमार था जिसे उनके विरोधी ढाल बनाकर उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं।





