DETEL ने पेश किया नया फीचर फोन, जानिए इसकी कीमत

999 रुपये कि कीमत में Detel ने एक फीचर फोन लॉन्च किया है. कंपनी ने D1 Gold फोन को लॉन्च किया है. फोन में बेसिक कैमरा दिया गया है. कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है. Detel के इस फीचर फोन को  ई-कॉमर्स साइट  B2BAdda.com से खरीदा जा सकता है. DETEL ने पेश किया नया फीचर फोन, जानिए इसकी कीमत

इस फीचर फोन में ऑटोमैटिक डेट और टाइम अपडेट, ब्लूटूथ फीचर्स भी मौजूद हैं. फोन की स्टोरेज को 16 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है. फोन की फोनबुक में 500 कॉन्टैक्ट सेव किए जा सकते हैं जबकि 200 एसएमएस सेव करने की सुविधा रहेगी. फोन के अन्य फीचर की बात की जाए तो इसमें मल्टी-इंडियन लैंग्वेज सपोर्ट, ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग के अलाव पॉवर सेविंग मोड,  कॉल ब्लैकलिस्ट और  ऑडियो, वीडियो प्लेयर भी हैं. 

फोन में बैटरी पॉवर के लिए 1500 एमएएच की बैटरी दी गई है. फीचर फोन की सबसे बड़ी खासियत में से एक है बेहतर बैटरी क्षमता. अधिकतर यूजर्स बेहतर बैटरी पॉवर के लिए ही फीचर फोन खरीदते हैं. फोन में 2.4 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. फोन बेसिक डिजाइन के साथ ही लॉन्च किया गया है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button