इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों में बड़ी गलतियां होने के बावजूद हुईं हिट…

बॉलीवुड में फिल्म डायरेक्ट करते समय एक-एक चीज का बहुत ही बारिकी से ध्यान दिया जाता है। इसमें एक्टर के हर शॉट से लेकर एक्ट्रेस की ड्रेस का भी ध्यान रखा जाता है। फिल्म डायरेक्ट करने से पहले शॉट्स का स्टोरी बोर्ड बनाया जाता है जिसके अनुसार एक के बाद एक शॉट शूट किए जाते हैं। लेकिन इसके बाद भी डायरेक्टर गलती कर बैठता है। तो आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में जिनमें हुई ये बड़ी-बड़ी गलती।
फिल्म बागवान के तो घर-घर में चाहने वाले हैं और लोगों को यह फिल्म बहुत ही ज्यादा पसंद आई। शादीशुदा बच्चे और मां-बाप के जीवन में बदलाव पर बनी यह फिल्म आज भी टीवी पर आती रहती हैं। लेकिन आपने कभी इस फिल्म में हुई बड़ी गलती कभी नोटिस नहीं की होगी। दरअसल, फिल्म में हेमा मालिनी और बिग-बी को होली के तुरंत बाद अलग होना पड़ जाता है लेकिन 6 महीने बाद ही ‘वेलेंटाइन्स डे’ आ जाता है।
मिस वर्ल्ड एश्वर्या राय और सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म हम दिल दे चुके सनम में भी आपको एक बड़ी गलती नजर आएगी। बता दें कि, फिल्म में एश्वर्या, सलमान को ढूंढने के लिए इटली जाती हैं और फिल्म के एक सीन में वो ‘Szechenyi Chain Bridge’ पर दौड़ती हुई नजर आती हैं।जबकि यह ब्रिज इटली में नहीं बल्कि हंगरी में है।
फिल्म धूम 3 ने भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाल मचाया था। फिल्म का सुपरहिट गाना कमली भी बहुत हिट हुआ था। लेकिन इस गाने में कटरीना नाचती-नाचती अपने कपड़े उतारती नजर आ रही थीं। लेकिन इस गाने में एक नहीं बल्कि कई गलती हैं जो आपको देखने के बाद पता चल जाएगी।
शाहरुख खान के करियर में चार चांद लगाने वाली फिल्म कभी खुशी कभी गम में भी डायरेक्टर गलती कर बैठे। दरअसल, फिल्म में जब कहानी 1991 के दौर में चल रही होती है तो एक सीन में अमिताभ ‘आती क्या खंडाला’ गाना गा रहे होते हैं। जबकि यह गाना फिल्म ‘गुलाम’ का है जो 1998 में रिलीज हुई थी।
आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म लगान आज भी लोगों को याद है। भुवन के किरदार में अंग्रेजों से क्रिकेट मैच के जरिए लगान माफ करवाने वाले आमिर खान भी शायद यह भूल गए कि फिल्म में 1892 को दौर दिखाया गया है और उस दौरान मैच में एक ओवर में 8 बॉल हुआ करती थी। लेकिन फिल्म में 6 गेंद में ही ऑवर खत्म कर दिया गया।
शाहरुख खान को बॉलीवुड में पहचान दिलवाने वाली फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में भी बहुत बड़ी गलती देखने को मिली। फिल्म के एक सीन में जब ट्रेन में पहली बार राज और सिमरन की मुलाकात होती है, तब सिमरन अपना खुला हुआ बैग फिर से पैक कर रही होती हैं। सिमरन सभी जगह चेक करके अपना सामान पैक कर लेती है लेकिन अगले ही सीन में राज अपने पीछे से उनको उनका सामान लौटाते नजर आते हैं।
आमिर खान की फिल्म सरफरोश बहुत काबिले तारीफ फिल्म है। लेकिन फिल्म के एक सीन में डायरेक्टर यहां भी गलती कर बैठे। दरअसल, फिल्म ‘सरफरोश’ का गाना जो हाल दिल का इधर हो रहा है, देखिये इसमें आमिर एक छोटी लड़की को खिला हुआ गुलाब देते हैं, लेकिन अगले ही सीन में वो गुलाब वापस कली बन जाता है।
साल 2009 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म थ्री इडियट्स आज भी बोरियत महसूस नहीं करवाती है। फिल्म को बहुत ही सूझ-बूझ और बारिकी से बनाने के बाद भी डायरेक्टर हिरानी इसमें बड़ी गलती कर बैठे। दरअसल, फिल्म में आमिर अपने फ्रेंड्स के नाम बोर्ड पर लिखते हैं लेकिन जब उसे वो अंडर लाइन करते हैं तो उसकी हैंडराइटिंग बदल जाती है।