लीक हुआ 5 कैमरा सेटअप के साथ Nokia 10 का डिजाइन

नोकिया का अगला स्मार्टफोन शायद आपको हैरानी में डाल दे. फिलहाल फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल नोकिया स्मार्टफोन्स बनाती है और भारत में नोकिया के स्मार्टफोन्स मिल रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक नोकिया एक ऐसा स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है जिसका कैमरा काफी अलग होगा. लीक्ड रेंडर के मुताबिक अगले Nokia स्मार्टफोन का नाम Nokia 10 होगा. इसका एक स्केच भी सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक Nokia 10 का कथित लीक चीनी सोशल मीडिया वेबसाइट बैदू पर दिखा है. अब इसमें खास ये है कि Nokia 10 में पेंटा लेंस कैमरा सेटअप होगा.

लीक हुआ 5 कैमरा सेटअप के साथ Nokia 10 का डिजाइन

फोन की लीक्ड तस्वीर में Nokia Lumia 1020 जैसा राउंड कैमरा मॉड्यूल दिख रहा है . इसके आधार पर कहा जा रहा है कि रियर में मुख्य कैमरा युनिट डुअल कैमरा सेटअप जैसा ही लगेगा, लेकिन इस रिंग में और भी कैमरा लेंस दिए जा सकते हैं.  एचएमडी ग्लोबल कैमरे के तौर पर रोटेटिंग लेंस भी दे सकती है. Carl Zeiss जर्मनी की लेंस कंपनी है और नोकिया पहले भी इस लेंस के कैमरा देता आया है और एक बार से इनकी पार्टनर्शिप हुआ है. इस रिपोर्ट को इस फैक्ट से बल मिल रहा है कि Ziess ने मिनिएचर जूम का पेटेंट कराया है जिसमें कई कैमरे लगे होते हैं.

JIO का खास ऑफर, सिर्फ 49 रुपये में पाएं अनलिमिटेड कॉल और 1 जीबी 4जी डेटा

 

Back to top button