डिप्रेशन दूर करने के लिए अब किराए पर ले सकते हैं डॉग

डॉगी की चाह रखने वाले जल्द ही कुछ घंटों या फिर पूरे दिन भर के लिए डॉगी को किराए पर ले सकेंगे. ऐसा एक नया उद्यम सितंबर से मेट्रो शहरों में रहने वालों को यह सेवा उपलब्ध कराएगा. उसकी योजना एक साल में करीब100 ऐसे ही केंद्र खोलने की है, जहां डॉगी को किराए पर लेने के साथ ही उससे जुड़ी अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जा सकेंगी.

जयपुर के रहने वाले वीरेन शर्मा की देशभर में करीब100 मैड (मैड अबाउट डॉग्स) केंद्र खोलने की है, जहां पसंदीदा कुत्ता किराए पर देने के अतिरिक्त सैलून, स्पा, होटल, प्रशिक्षण संस्थान, चिकित्सकीय सुविधा और व्यवहार सुधार संस्थान जैसी सेवाएं भी होंगी.

गर्मी में लू से बचने के लिए ‘वरदान’ है अंगूर की लस्सी, घर में बेहद आसान है बनाने की विधि

इस सुविधा के जरिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु सहित अन्य शहरों के लोगडॉगी के साथ समय व्यतीत कर सकेंगे। इस तरह की कुछ सेवाएं गुलाबी नगरी जयपुर में पहले से दी जा रही हैं.

 
 
 
Back to top button