सैकड़ों जवानों की तैनाती, वायनाड भूस्खलन के बाद जब एक्शन में आई मोदी सरकार

केरल के वायनाड में भूस्खलन की त्रासदी के बाद केंद्र सरकार ने तत्काल कदम उठाते हुए घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्यों के लिए सेना, वायु सेना, नौसेना, एनडीआरएफ, अग्निशमन सेवाओं और सिविल डिफेंस सहित अन्य विभागों के 1,200 से अधिक कर्मचारियों को तैनात किया था।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि चिकित्सा सहायता और उपचार के लिए चिकित्सकों और अन्य कर्मचारियों के साथ 100 से अधिक एंबुलेंस तैनात की गईं। भारतीय सेना ने वायनाड में 190 फुट लंबा बेली ब्रिज (अस्थायी पुल) बनाया, जिससे प्रभावित स्थलों तक भारी साजो सामान और एंबुलेंस की आवाजाही सुनिश्चित हो सकी और राहत और बचाव कार्य में तेजी आई।
पुल से 200 लोगों की बचाई गई जान
इसके चलते पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण फंसे लगभग 200 लोगों को बचाने के लिए काम किया जा सका। यह पुल 71 घंटे में बनकर तैयार हो गया। उन्होंने बताया कि अब तक 520 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। एनडीआरएफ की बचाव टीमों द्वारा 112 शव बरामद किए गए हैं। इस साल केरल एसडीआरएफ के खाते में एक अप्रैल को लगभग 395 करोड़ रुपये थे।