प्रदेश में डेंगू की जबर्दस्त लहर, दीपक सिंह ने डिप्टी सीएम से किया ठोस कदम उठाने का आग्रह

लखनऊ : प्रदेश में इस समय डेंगू बुखार की जबर्दस्त लहर चल रही है। बीमार होने वालों में लगभग 70 फीसदी लोगों में डेंगू बुखार के लक्षण मिल रहे हैं। इसका नतीजा यह है कि अब उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में जगह नहीं बची है, प्राइवेट अस्पतालों में बेड के लिए सिफारिशें तक करनी पड़ रही है। इस पर चिंता जताते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपक सिंह ने प्रदेश के​ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से इसका संज्ञान लेते हुए ठोस कदम उठाये जाने का आग्रह किया है।

ब्रजेश पाठक को लिखे पत्र में दीपक सिंह ने कहा है कि लगभग एक महीने से रोज डेंगू के मरीज और मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं, यदि आप चाहें तो पूर्व की भांति अस्पतालों का निरीक्षण कर दुःखद मंजर देख सकते हैं। इसके लिए सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही से डर लग रहा है कि महामारी से कोविड-19 की भांति अफरा-तफरी का माहौल न बन जाए जिससे भविष्य में निजी और सरकारी कार्य भी प्रभावित होने लगे। अत: आपसे आग्रह है मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल ठोस कदम उठाए जाने का कष्ट करें।

Back to top button