ईदगाह हिल्स का नाम बदलने की मांग तेज, सिख समाज ने अपने घरों का नाम बदल की पहल, लिखा गुरुनानक टेकरी

भोपाल। गुरुनानक जयंती के मौके पर मध्य प्रदेश के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने भोपाल की ईदगाह हिल्स का नाम बदलकर गुरुनानक टेकरी करने की मांग की थी। इसे लेकर प्रोटेम स्पीकर ने बयान भी दिया थी। वहीं आज सिख समाज के प्रतिनिधि मंडल प्रोटेम स्पीकर से मुलाकात की।

सिख समाज ने भी ईदगाह हिल्स का नाम बदलकर गुरुनानक टेकरी करने की मांग की है। लोगों ने कहा कि आज से सिख समाज के लोग अपने घरों का पता ईदगाह हिल्स की जगह गुरुनानक टेकरी लिखेंगे।

प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा था कि सिखों के प्रथम गुरु, गुरुनानक देव जी विश्व के अनेक भागों में मानवता का प्रचार करते हुए लगभग 500 साल पहले भोपाल आए थे। ऐतिहासिक तथ्यों के अनुसार, जिस स्थान पर वो रुके थे, वहां उन्होंने एक कुष्ठ रोगी का कोढ़ भी ठीक किया था। जिस स्थान पर गुरुनानक जी बैठे थे, वहां आज गुरुद्वारा टेकरी साहिब बना। जहां आज भी गुरुनानक देव जी के पैरों के निशान मौजूद हैं। इसलिए इस स्थान का नाम गुरुनानक टेकरी होना चाहिए।

 

Back to top button