दिल्ली का रेल मार्ग व सड़क और पानी रोकने का फैसला किया जाएगा..
हरियाणा में भूमि अधिग्रहण के मुआवजे समेत 25 मांगों पर मुख्यमंत्री से वार्ता बेनतीजा रहने के बाद किसानों की ओर से शुक्रवार को आसौदा गांव में पंचायत की गई। इसमें मंथन किया गया और झज्जर व सोनीपत के अधिग्रहण प्रभावित सभी गांव के लोगों को एकजुट करने का फैसला लिया गया है।
बता दें कि इसके लिए अब सत्याग्रह शुरू किया गया है। जिस गांव से समर्थन मिलता रहेगा उससे अगले गांव में पड़ाव डाला जाएगा और भूख हड़ताल की जाएगी। इस तरह से झज्जर व सोनीपत के गांव के लोगों को एकजुट किया जाएगा और फिर जब लोग एकजुट होंगे तो दिल्ली का रेल मार्ग व सड़क और पानी रोकने का फैसला किया जाएगा।
इसके चलते सभी किसान तिरंगा लेकर सड़क व रेल ट्रैक पर उतरेंगे। शुक्रवार को आसौदा गांव के दादा बूढा मंदिर में हुई पंचायत में भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश दलाल ने कहा कि यदि किसान दिल्ली की सड़क व रेल मार्ग बंद कर देंगे तो खुद सरकार को यहां आकर बात करनी होगी।