दिल्ली: उगाही के लिए कुकर्म कर बनाया वीडियो, चाकू मारने के बाद लूटकर फरार

फतेहपुरबेरी थाना इलाके में दो बदमाशों ने उगाही करने के लिए एक युवक से कुकर्म कर वीडियो बना लिया। फिर चाकू से वार कर लूटने के बाद फरार हो गए, लेकिन फतेहपुरबेरी थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अमित कुमार और भानु उर्फ छंगा को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को अमित के मोबाइल में अश्लील वीडियो भी मिल गया है।
दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 23 अप्रैल को पीसीआर कॉल मिलने पर एसआई नसीब चौहान मौके पर पहुंचे। यहां पर पुलिस को सूचना देने वाली महिला सिया (बदला हुआ नाम) और पीड़ित संदीप (बदला हुआ नाम) मिले। संदीप ने बताया कि वह सिया के रिश्तेदार बादल के साथ मार्केटिंग सिलसिले में मिलने के लिए फतेहपुरबेरी आया था।
इस बीच एक व्यक्ति वहां आया और सिया से कहा कि आया नगर निवासी अमित उसके पति को गलत इरादे से ढूंढ रहा है। ऐसे में संदीप व बादल पति श्याम (बदला हुआ नाम) को ढूंढने लगे। जब दोनों डीडीए पार्क, आंबेडकर मूर्ति, बख्तावर चौक पहुंचे तो आया नगर निवासी अमित और भानु मिल गए। दोनों संदीप को जंगल में ले गए और कुकर्म करने के बाद चाकू से वार कर 1500 रुपये लूट लिए। आरोपियों ने बादल से मोबाइल छीना और फरार हो गए।
इस बीच सिया ने पीसीआर कॉल कर दी। एसआई नसीब सिंह ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मामला दर्ज कर एसआई नसीब सिंह, राकेश कुमार, हवलदार राजेंद्र व सुनील की टीम ने जांच शुरू की। पुलिस टीम को सीसीटीवी फुटेज की जांच व आरोपियों की लोकेशन महरौली के जंगल में मिली। एसआई राकेश कुमार की टीम ने जंगल में घेराबंदी कर अमित और भानु को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि उन्होंने संदीप से भविष्य में उगाही के लिए जंगल मेंं कुकर्म का वीडियो बनाया था। पुलिस ने अमित के मोबाइल की जांच की तो क्लिप मिल गई।
एक आरोपी के खिलाफ 50 से ज्यादा मामले
अमित (37) के खिलाफ डकैती, चोरी, स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के 50 से अधिक मामले दर्ज हैं, जबकि भानु (23) के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं। वहीं, इस मामले में दक्षिण जिले की फतेहपुर बेरी थाने की काफी तारीफ हो रही है। एसआई नसीब चौहान, एसआई राकेश कुमार, हवलदार राजेंदर, हवलदार राजीव, हवलदार विजेंदर व सुनील की टीम ने दोनों आरोपियों को वीडियो वायरल करने पहले ही पकड़ लिया।





