दिल्ली: वाहन पुराना लाने पर पेट्रोल पंप पर बज उठेगा स्पीकर

जिस तरह से पहले वाहन का प्रदूषण प्रमाण पत्र न होने पर एआई कैमरों से वाहन की नंबर प्लेट की तस्वीर लेकर उसकी पहचान की जाती थी। उसी तरह से दिल्ली में पुराने वाहन की पहचान होगी। ये एआई कैमरे वाहन पोर्टल से जुड़े होंगे
एक अप्रैल से 10 और 15 साल की उम्र सीमा पूरी कर चुके वाहनों को डीजल-पेट्रोल न देने को लेकर पेट्रोल पंपों पर तैयारियां अंतिम चरण में है। इसके लिए पेट्रोल पंप पर हाईटेक तकनीक वाले उपकरण लगाए जा रहे हैं। एआई कैमरों से वाहनों के पुराने होने की पहचान की जाएगी। वाहन के पुराना होने पर लाउडस्पीकर से स्वचालित घोषणा होगी और वाहन मालिकों को पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाएगा।
दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निश्चल सिंघानिया ने कहा कि प्रदूषण की रोकथाम में दिल्ली के पेट्रोल पंप मालिक भी सरकार के साथ हैं। 80 फीसदी पेट्रोल पंप पर उपकरण लग चुके हैं। कुछ दिनों में बाकी पेट्रोल पंप पर भी काम पूरा हो जाएगा। जिस तरह से पहले वाहन का प्रदूषण प्रमाण पत्र न होने पर एआई कैमरों से वाहन की नंबर प्लेट की तस्वीर लेकर उसकी पहचान की जाती थी। उसी तरह से पुराने वाहन की पहचान होगी। ये एआई कैमरे वाहन पोर्टल से जुड़े होंगे। जो वाहन के प्रदूषण प्रमाण पत्र, वाहन के पुराना होने या नहीं और बीमा के संबंध में जानकारी देंगे।
उन्होंने बताया कि वाहन के पुराना होने की घोषणा के लिए पेट्रोल पंप पर स्पीकर भी लगाए गए हैं जो स्वचालित घोषणा करेंगे। इसके लिए पहले एआई कैमरे से वाहन के पुराना होने का एलर्ट मिलेगा जो पेट्रोल पंप लगे डैशबोर्ड पर फ्लैश होगा फिर स्पीकर से वाहन पुराना होने की घोषणा होने लगेगी। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 400 पेट्रोल पंप यह व्यवस्था की जा रही हैं।
बता दें कि पिछले वर्ष तक 59 लाख वाहनों का पंजीकरण रद्द हो चुका है। इसमें कितने वाहन सड़कों पर दौड़ रहे है उसको लेकर कोई सटीक आंकड़ा नहीं है। मगर, कुछ वाहनों को स्क्रैप और कुछ ने अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर अपने वाहनों को दूसरे राज्यों में पंजीकृत करा लिया है।
वर्तमान में दिल्ली में 84 लाख से ज्यादा सक्रिय पंजीकृत वाहन है। परिवहन विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 22 जनवरी 2025 तक कुल 8413815 सक्रिय वाहन पंजीकृत है। इसमें डीजल वाहनों की संख्या 210095, पेट्रोल वाहनों की संख्या 6814996, सीएनजी वाले वाहनों की संख्या 268804 है। इसके अलावा पेट्रोल/सीएनजी 654065,पेट्रोल/इथेनॉल 18475, पेट्रोल/हाइब्रिड 80299, पेट्रोल/एलपीजी 571 सक्रिय वाहन पंजीकृत हैं।