दिल्ली: रामदेव के खिलाफ डॉक्टरों की याचिका पर हाईकोर्ट सोमवार को सुनाएगा आदेश

दिल्ली हाईकोर्ट ने कोरोनिल को कोविड-19 के लिए इलाज होने के दावे पर योग गुरु रामदेव के खिलाफ कई डॉक्टरों के संघों की याचिका पर सोमवार को अपना आदेश सुनाएगा। यह याचिका रामदेव और उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण और पतंजलि आयुर्वेद के खिलाफ डॉक्टरों के संघों द्वारा 2021 के मुकदमे का एक हिस्सा है।
न्यायाधीश अनूप जयराम भंभानी ने पक्षों को सुनने के बाद 21 मई को इस मुद्दे पर आदेश सुरक्षित रख लिया था।