दिल्ली: प्रदूषण पर लगाम के लिए हर जिला पुलिस को दी गईं 200-200 चालान मशीनें
दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक यूनिट ने हर जिला पुलिस को 200-200 चालान मशीनें और दी हैं। ग्रेप-4 के तहत दिल्ली पुलिस के सभी 15 जिलों में मध्य जिला पहले स्थान पर है। मध्य जिला पुलिस ने सिर्फ 4 दिन में 1040 चालान किए हैं।
दमघोंटू प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली पुलिस और ज्यादा सख्ती बरतने जा रही है। दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक यूनिट ने हर जिला पुलिस को 200-200 चालान मशीनें और दी हैं। ग्रेप-4 के तहत दिल्ली पुलिस के सभी 15 जिलों में मध्य जिला पहले स्थान पर है। मध्य जिला पुलिस ने सिर्फ 4 दिन में 1040 चालान किए हैं। इसके अलावा दूसरे राज्यों से आई 198 बसों को दिल्ली में प्रवेश नहीं देने दिया।
दिल्ली ट्रैफिक के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सत्यबीर कटारा ने बताया कि हाल ही में 1500 नई चालान मशीन मंगाई हैं। इनमें से 1200 से मशीनें जिला पुलिस व ट्रैफिक पुलिस में वितरित की गई हैं। इसके अलावा इनके पास पुरानी चालान मशीनें हैं। उन्होंने बताया कि 300 नई चालान मशीनें अभी रखी हुई हैं। जल्द ही उन्हें भी दिया जाएगा। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त कटारिया ने बताया कि दमघोंटू प्रदूषण को देखते हुए दूसरों राज्यों की बसों की सख्ती से चेकिंग की जा रही है। दूसरे राज्यों से दिल्ली आई 198 बसों को रोका गया है।
जिला पुलिस ने काटे कुल 8294 चालान
दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने थाना पुलिस और पीसीआर की प्रखर वैन को भी ग्रेप-4 का उल्लंघन करने वाले वाहनों को पकड़ने के अधिकार दिए हैं। इसके तहत दिल्ली की हर थाना पुलिस व पीसीआर की 88 प्रखर वैन चालान कर रही हैं। प्रखर वैन पर ट्रैफिक पुलिस का एक जवान तैनात रहता है। जिलों के तहत मध्य जिला पुलिस ने 16 से लेकर 19 दिसंबर तक सबसे ज्यादा चालान 1040 चालान किए हैं। दूसरे स्थान पर उत्तरी जिला है।
16 से 19 दिसंबर दोपहर 12 बजे तक चालान
उत्तर-पश्चिमी-324
बाहरी-उत्तरी-719
रोहिणी-756
मध्य जिला-1040
उत्तरी जिला-1006
पूर्वी जिला-424
उत्तर-पूर्वी-357
शाहदरा-518
दक्षिण जिला-943
दक्षिण-पूर्व जिला-424
द्वारका जिला-262
बाहरी-545
पश्चिमी जिला-381
नई दिल्ली-278
दक्षिण-पश्चिमी जिला-317
पीसीआर की प्रखर वैन
पूर्वी रेंज-1262
उत्तरी रेंज-1406
मध्य रेंज-1009
नई दिल्ली-335
दक्षिणी रेंज-1271
पश्चिमी रेंज-1694
16 से 18 दिसंबर तक ये कार्रवाई
दिल्ली के 10 बॉर्डर पर बस चेक की गईं-1661
इतनी बसों को दिल्ली में प्रवेश दिया गया-1463
दिल्ली में बसों को प्रवेश करने से रोका गया-198
बाॅर्डरों पर इन ट्रकों को चेक किया गया-25857
दिल्ली में इन ट्रकों को प्रवेश दिया गया-23063
इतने ट्रकों को दिल्ली में प्रवेश नहीं दिया गया-2794
वाहन चालक शाम को भी करा सकेंगे ट्रैफिक चालान का निपटारा
राजधानी के लोग अब शाम को भी ट्रैफिक चालान का निपटारा करा सकेंगे। ट्रैफिक चालान के निपटान की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट परिसर में सांध्यकालीन अदालतें शुरू की गई है। ये अदालतें दिल्ली की सभी 11 जिला अदालतों में 11 पायलट परियोजनाओं के तहत शुरू की गई हैं, जिसमें प्रतिदिन 200 चालान का निपटारा किया जा रहा है। शाम की अदालतें सभी कार्य दिवसों में शाम 5 से 7 बजे तक काम करेंगी। इसका शुभारंभ सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश मनमोहन ने किया है।
न्यायमूर्ति मनमोहन का कहना है कि यह कदम नियमित अदालतों पर बोझ कम करने, लोगों के लिए न्याय तक पहुंच बढ़ाने के साथ कानून के शासन की स्थापना के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 तक के लंबित चालानों की संख्या दो करोड़ से अधिक थी। लोगों के पास अपने चालान के निपटान के लिए अपनी सुविधा के अनुसार तारीख, समय और जिला अदालत चुनने का विकल्प होगा।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (मुख्यालय) संजय गर्ग ने कहा कि जिला अदालतों में प्रतिदिन शाम पांच से सात बजे तक 200 चालानों का निपटारा किया जाएगा। इस तरह से सभी 11 जिला अदालतों में 2200 चालानों का निपटारा होगा।