दिल्ली पहुंची नमो भारत… मेरठ तक आवाजाही आसान

अब 40 मिनट में लोग दिल्ली से मेरठ पहुंच सकेंगे। अभी तक यह ट्रेन साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच चल रही थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे खंड का शुभारंभ किया। अब 40 मिनट में लोग दिल्ली से मेरठ पहुंच सकेंगे। अभी तक यह ट्रेन साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच चल रही थी।

नौ स्टेशनों के साथ कॉरिडोर का 42 किलोमीटर लंबा खंड था जो अब बढ़कर 55 किलोमीटर हो गया है। इसमें कुल 11 स्टेशन हैं। प्रधानमंत्री ने साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में यात्रा की। साहिबाबाद नमो भारत स्टेशन के कॉनकोर्स लेवल पर उन्होंने एनसीआरटीसी की ओर से ‘नमो भारत-यात्रा राष्ट्र निर्माण की’ शीर्षक से आयोजित फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

इसमें राष्ट्र निर्माण की यात्रा में नमो भारत परियोजना के योगदान और दृष्टिकोण को प्रदर्शित किया गया है। पीएम ने इसके बाद एनसीआरटीसी की अत्याधुनिक एसेट मैनेजमेंट सिस्टम को भी देखा। इस सिस्टम की नमो भारत की परिचालन दक्षता और बुनियादी ढांचे को सुनिश्चित करने में बड़ी भूमिका है।

रविवार शाम 5 बजे से साहिबाबाद को न्यू अशोक नगर से जोड़ने वाला खंड जनता के लिए शुरू कर दिया गया। नए खंड में से 6 किमी भूमिगत है। इसमें कॉरिडोर का प्रमुख स्टेशन आनंद विहार है। यह पहली बार है जब नमो भारत ट्रेनें भूमिगत खंड में चलेंगी। इस खंड पर दूसरा स्टेशन न्यू अशोक नगर है जो एलिवेटेड स्टेशन है। दोनों स्टेशन दिल्ली में स्थित हैं। अभी तक 50 लाख से अधिक यात्री नमो भारत ट्रेनों में यात्रा का लाभ उठा चुके हैं, जो इसकी लोकप्रियता और प्रभाव को दर्शाता है। अन्य खंडों यानी न्यू अशोक नगर-सराय काले खां और मेरठ साउथ-मोदीपुरम के बीच निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल भुगतान किया
सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में इंटीग्रेटेड डिजिटल भुगतान से होने वाली सुविधा और सरलता का प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री ने यूपीआई से भुगतान किया। पीएम ने नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड भी खरीदा। इसके बाद नमो भारत में सफर किया। यात्रा के दौरान उन्होंने विभिन्न वर्गों के यात्रियों से बातचीत भी की। जापान फंड फॉर प्रॉस्परस एंड रिजिलिएंट एशिया एंड द पेसिफिक (जेएफपीआर) अनुदान प्राप्त एनसीआरटीसी के व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम की महिला लाभार्थियों ने राजगार की अपनी यात्रा को प्रधानमंत्री से साझा किया।

सुबह छह बजे से चलेगी ट्रेन
दिल्ली के न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन से सुबह छह बजे से नमो भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होगा। रात 10 बजे तक लोग यात्रा कर सकेंगे। ट्रेन 15 मिनट के अंतराल में मिलेंगी। टिकट ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से लिया जा सकेगा।

छात्रों ने दिए उपहार कविता से जीता दिल
प्रधानमंत्री ने न्यू अशोक नगर से नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन करने के दौरान स्कूल के बच्चों और अन्य लोगों से बातचीत की। छात्रा अनुष्का ने अपनी कविता ‘हम तोड़ रहे हैं जंजीरें, हम बदल रहे हैं तकदीरें…’ सुनाईं। छात्रा के भरपूर जोश से आसपास का माहौल भी ऊर्जावान हो गया। कविता पूरी होने के बाद मोदी ने छात्रा के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया।

समरवेल स्कूल के कक्षा 8 के अथर्व ने श्रीराम मंदिर की पेंटिंग भेंट की। दिव्यांग अथर्व ने कहा कि वह पीएम से मिलकर काफी खुश और प्रेरित हैं। इस दौरान पीएम के साथ गिन्नी देवी गर्ल्स डिग्री कालेज मोदी नगर, आरकेजीआईटी, समरवेल स्कूल और अर्वाचीन स्कूल के विद्यार्थियों ने सफर किया।

मेट्रो के एक कॉरिडोर का शुभारंभ, दूसरे का शिलान्यास
प्रधानमंत्री ने रविवार को मेट्रो की दो बड़ी परियोजनाओं की सौगात दिल्लीवासियों को दी। इसमें जनकपुरी पश्चिम-कृष्णा पार्क एक्सटेंशन कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन शुरू हुआ तो रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर का शिलान्यास किय गया। जनकपुरी पश्चिम-कृष्णा पार्क एक्सटेंशन कॉरिडोर पर ट्रेनों के शुरू होने से अब नोएडा के बोटेनिकल गार्डन से सीधा कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक मेट्रो सेवा उपलब्ध हो गई है।

29.26 किलोमीटर लंबी निर्माणाधीन जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम मेट्रो लाइन मजेंटा लाइन की विस्तार परियोजना है। इससे पहले मजेंटा लाइन पर नोएडा के बोटेनिकल गार्डन से जनकपुरी पश्चिम तक मेट्रो सेवा उपलब्ध थी। जनकपुरी पश्चिम से आगे करीब दो किलोमीटर का भूमिगत कॉरिडोर बीते दो माह पहले ही तैयार कर लिया गया था। इससे विकासपुरी, कृष्णा पार्क एक्सटेंशन, केशोपुर, पश्चिम विहार और इसके आसपास के लोगों को फायदा होगा।

यह मेट्रो स्टेशन बनेंगे
नाथूपुर, कुंडली, नरेला सेक्टर-5, नरेला, नरेला स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, अनाज मंडी नरेला, भोरगढ़ गांव, डिपो स्टेशन, न्यू सनोठ, बवाना जेजे कॉलोनी, बवाना औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर-1, 2, 3, 4, रोहिणी सेक्टर-25, 26, 31, 32, 34, 35, 36, रिठाला, बवाना, नरेला, कुंडली तक जाएगी। हरियाणा तक पहुंचने वाली यह चौथी मेट्रो लाइन होगी, क्योंकि इससे पहले गुरुग्राम, फरीदाबाद और बहादुरगढ़ में भी मेट्रो पहुंच चुकी है।

विकास को लगेंगे पंख
रिठाला-कुंडली मेट्रो से नरेला-बवाना-अलीपुर के इलाकों की कनेक्टिविटी में सुधार होगा और विकास में भी तेजी आएगी। यह कॉरिडोर नरेला-बवाना सब-सिटी के विकास को गति प्रदान करेगा और रोहिणी सब-सिटी की काफी समय से लंबित आवश्यकताओं को भी पूरा करेगा। यहां पर कनेक्टिविटी के न होने से लोग रहने के लिए आवास नहीं खरीद रहे हैं। ऐसे में मेट्रो के आने से आवासीय परियोजनाओं को भी पंख लगेंगे।

उपराज्यपाल वीके सक्सेना के दिशा-निर्देश में डीडीए, नरेला सब-सिटी को दिल्ली स्थित विश्वविद्यालयों के सात कैंपस और संस्थानों के साथ मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क, कॉरपोरेट ऑफिस, आईटी पार्क, एम्स और आईजीटीयूडब्ल्यू मेडिकल कैंपस के साथ एजूकेशन हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। मेट्रो के इस कॉरिडोर के निर्माण से विकास की योजनाओं में तेजी आएगी। इस इलाके में पहले से ही दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, एनआईटी दिल्ली, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ होम्योपैथी, राजा हरीश चंद्र अस्पताल, अनाज मंडी, स्मृति वन और डीडीए की कई परियोजनाएं भी हैं।

Back to top button