Delhi Rain Update राजधानी में हुई तेज बारिश से अशोका रोड पर कई जगहों पर बने गड्ढे, लोगों की बढ़ी समस्याएं

 दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से हो रही मानसून की बारिश से जहां भीषण गर्मी से राहत मिली है वहीं लोगों की समस्याएं भी बढ़ गई हैं। राजधानी में बुधवार को भी तेज बारिश हुई। अभी भी बादल छाए हुए हैं और कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। 

इस बीच तेज बारिश से अशोका रोड पर कई जगहों पर गड्ढे बन गए हैं। सड़कें टूट गई हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ ने सड़क पर बने गड्ढों की तस्वीरें जारी की हैं। तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि बारिश से सड़क पर गड्ढे बन गए हैं। 

गड्ढे बनने के बाद खतरे को देखते हुए पुलिस ने रोड पर बैरिकेटिंग कर दी है। ताकि कोई हादसा न हो सके। 

इससे पहले राजधानी में मंगलवार को दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। मेघों के इस मल्हार से गर्मी का गुरुर भी टूट गया और एक ही दिन में न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। इससे राजधानी के लोगों को उमस भरी गर्मी की जगह हल्की ठंडक का एहसास होने लगा।

मंगलवार को बारिश का दौर अल सुबह ही शुरू हो गया था। दिल्लीवासी सोकर उठे तो कहीं तेज बारिश हो चुकी थी और कहीं झमाझम बारिश हो रही थी। बारिश रुकने के बाद भी दिनभर बादल छाए रहे। दोपहर को एक बार फिर तेज बारिश शुरू हो गई। कुछ जगहों पर शाम को भी बारिश हुई तो कुछ जगह भारी बारिश होने की सूचना मिली।

मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 33.2 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा। नमी का स्तर अधिकतम 100 व न्यूनतम 66 फीसद रहा। मंगलवार शाम साढ़े 5 बजे तक सफदरजंग पर 27.1 मिमी बारिश हुई। सर्वाधिक बारिश आया नगर में 43.6 मिमी दर्ज की गई।

Back to top button