दिल्ली : जन्माष्टमी पर जगमग हिंडोले पर विराजेंगे लड्डू गोपाल

हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की…। इस बार जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल कुछ अलग तरह के हिंडोले पर झूलेंगे। बाजारों में कुछ खास और अलग तरह के झूले आए हैं, जिनमें रंग-बिरंगी लाइटें लगी हैं, जो लड्डू गोपाल की मौजूदगी को खास बना रही हैं। इसकी वजह से लड्डू गोपाल का रूप अलग ही निखरकर सामने आ रहा है। इसकी सबसे खास बात यह है कि बस एक स्विच ऑन करते ही इन झूलों की लाइट जल उठती है। हरी, नीली, पीली समेत कई तरह की एलईडी के जलने पर मानों यूं लगता है कि लड्डू गोपाल अब बस खिलखिला उठेंगे। ऐसे में भगवान श्रीकृष्ण का यह नया झूला लोगों को खूब भा रहा है।

जन्माष्टमी से पहले इस वक्त दिल्ली के बाजारों में लोग व श्रीकृष्ण भक्त उनके साज-सज्जा, शृंगार के अन्य उत्पादों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। दिल्ली ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान समेत अन्य राज्यों के लोग लड्डू गोपाल के इन खास झूलों की अधिक मांग कर रहे हैं। किनारी बाजार में 50 साल से अधिक समय से दुकान चला रहे राजन ने बताया कि इस बार बाजारों में इन विशेष प्रकार के झूलों की सबसे ज्यादा मांग है। लोग दूर-दूर से इनकी खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। इनकी कीमत 1200 से 1500 रुपये है। सोनीपत से आईं सुमन बताती हैं कि वह लाइट वाला झूला खरीदने के लिए विशेष रूप से यहां आई हैं। दिल्ली में रहने वाले उनके रिश्तेदार ने इन झूलों के बारे में बताया था।

सोशल मीडिया पर वायरल मुकुट
व्यापारी मनीष ने बताया कि व्हाट्सएप स्टेटस, यूट्यूब के शॉर्ट्स वीडियो, इंस्टाग्राम और फेसबुक की रील्स में ठाकुर जी की पगड़ी और अमेरिकन डायमंड मुकुट काफी वायरल हो रहे हैं। दुकान पर आने वाले ग्राहक यही वीडियो दिखाकर मांग कर रहे हैं। मार्केट में ग्राहकों की डिमांड के हिसाब से माल पर्याप्त मात्रा में है। ठाकुर जी के सिर सजने वाले मुकुट की भी कई वैराइटी हैं, जिसमें जरी के काम से सजे हुए 10 रुपये से लेकर 250 तक के बीच में मुकुट उपलब्ध हैं। कुंदन वाले मुकुट की भी खास मांग है, जो दस रुपये से लेकर 70 हजार रुपये में मिल रहा है। किनारी बाजार के कारोबारी महेश अग्रवाल ने बताया कि जन्माष्टमी पर पीतल के लड्डू गोपाल की मांग हो रही है। गुजरात के जाम नगर से पीतल से बने भगवान मंगवाए जाते हैं। इनकी कीमत 150 से लेकर 14 हजार रुपये तक है।

मोती वाले झूले मोह रहे लोगों का मन
मोती वाले झूले लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। यह झूले सफेद मोती से बने हैं, जिसमें धागों का भी इस्तेमाल किया गया है। इनकी कीमत 300-600 रुपये के बीच है। किनारी बाजार के दुकानदार पंकज जैन ने बताया कि इन झूलों की मांग तीन गुना बढ़ गई है। इन झूलों की खूबसूरती से आकर्षित होकर लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं।

खिलौनों की मांग भी बढ़ी
जन्माष्टमी के अवसर कई लोग अपने घर में भगवान की झांकी सजाते हैं। इस वजह से खिलौनों की मांग भी बढ़ गई है। बाजार में खास जन्माष्टमी के लिए लकड़ी का झूला, भगवान के घुंघराले बाल, चारपाई, सिंहासन, माखन मटकी, लाइट झालर, कालिया नाग, छोटा भीम खिलौने भी लोग पसंद कर रहे हैं। सदर बाजार के कारोबारी राम अग्रवाल ने बताया कि लड्डू गोपाल को सजाने के लिए जरी और मीना वर्क वाले मुकुट लोगों को खूब भा रहे हैं। लड्डू गोपाल के लिए बेडशीट्स, तकिये, पलंग और चारपाई भी उपलब्ध है।

Back to top button