दिल्ली : लुटियन की दिल्ली में रहेंगे केजरीवाल, पूर्व मुख्यमंत्री के लिए आप ने की आवास की पहचान!

आप ने अरविंद केजरीवाल के लिए नई दिल्ली में एक आवास की पहचान कर ली है। सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास छोड़कर केजरीवाल अगले एक-दो दिन में सपरिवार शिफ्ट हो जाएंगे। सूत्र बताते हैं कि फिरोज शाह रोड पर स्थित आप के दो राज्यसभा सांसदों के लिए आवंटित आवासों में से किसी एक में केजरीवाल रह सकते हैं। दोनों सांसदों के आवास रवि शंकर शुक्ला लेन स्थित आप मुख्यालय के नजदीक भी हैं। इससे पार्टी दफ्तर तक उनकी पहुंच आसान रहेगी।

इससे पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद केजरीवाल ने एलान किया था कि वह नवरात्र में मुख्यमंत्री आवास छोड़ देंगे। इसी बीच पार्टी ने केंद्र सरकार से मांग भी की कि बतौर राष्ट्रीय पार्टी अध्यक्ष केजरीवाल को नई दिल्ली इलाके में आवास दिया जाए, लेकिन अभी तक केंद्र सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।

बुधवार पार्टी की तरफ से बताया गया कि केजरीवाल के लिए नई दिल्ली इलाके में आवास की पहचान कर ली गई है। यहीं से वे विधायक भी हैं। मुख्यमंत्री आवास छोड़कर परिवार के साथ अगले एक-दो दिन में रहने चले जाएंगे। आप ने अभी आवास का पता नहीं बताया है।

Back to top button