दिल्ली : कैलाश खेर का देश की लोक विरासत को समर्पित उत्सव मेहर रंगत 24 को
मशहूर गायक व पद्मश्री से सम्मानित कैलाश खेर अपने पिता मेहर खेर की याद में मेहर रंगत-2024 कार्यक्रम कर रहे हैं। देश की लोक विरासत का शानदार उत्सव मेहर रंगत 24 नवंबर, रविवार शाम को 5 बजे से दिल्ली के कनॉट प्लेस में प्रतिष्ठित सेंट्रल पार्क एम्फीथिएटर में होगा।
इस कार्यक्रम में दर्शकों का प्रवेश निशुल्क है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन कैलासा एंटरटेनमेंट सैमटेल एवियोनिक्स और गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सहयोग से कर रहा है। अमर उजाला इस कार्यक्रम का मीडिया पार्टनर है।
कार्यक्रम का मकसद देश की लोक परंपराओं की समृद्ध झलक लोगों के सामने पेश करना है। साथ ही देशभर के लोक कलाकारों को एकसाथ लाकर संगीत, नृत्य और प्रदर्शन कला के जरिये देश की सांस्कृतिक विरासत की अनूठी कहानियां भी पेश की जाएंगी। समारोह संगीत प्रेमियों के लिए अविस्मणीय अनुभव साबित होगा। कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी वेबसाइट https://meharrangat.com से हासिल की जा सकती है।
मेहर रंगत पिता की याद में संगीतकारों का समागम कर प्रणाम करने की परंपरा : कैलाश
कैलाश खेर ने एक वीडियो साझा कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कहा कि मेहर रंगत महोत्सव पिता की याद में संगीतकारों का समागम कर प्रणाम करने की परंपरा का नाम है। एक ऐसा संकल्प जहां गलियों में, घुमंतू कबीलों के सहज कलाकारों को बड़ा मंच देकर उनके कौशल को अभिवादन करना।
ये कलाकार घुमंतू वर्ण में रहकर, भिक्षुक बनकर हमारी सनातन परंपराओं के मूक संवाहक थे परंतु समय के साथ ये विधाएं, ये कलाकार विलुप्त होते जा रहे। उनको पुनर्स्थापित करने का संकल्प है यह महोत्सव। जो भी हमारे साथ इस उत्सव, इस जुनून में खड़ा है, वह परिवार ही है हमारा।