दिल्ली : कई इलाकों में आज शाम से कल तक जलापूर्ति रहेगी प्रभावित

नई पाइपलाइन में इंटर कनेक्शन के चलते बृहस्पतिवार की शाम और शुक्रवार की सुबह तक पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। इसको देखते हुए विभाग ने लोगों से पानी का सदुपयोग करने की अपील की है।

डीजेबी के मुताबिक आरके पुरम सेक्टर एक, पांच, छह, सात, आठ, नो, 12, भीकाजी कामा पैलेस, सफदरजंग अस्पताल, एम्स अस्पताल, नानक पुरा दक्षिण मोती बाग, सत्य निकेतन, मोची गोवा, दिल्ली विश्वविद्यालय का साउथ कैंपस, पालिका भवन के पास एनडीएमसी व अन्य आस-पास के इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। 

Back to top button