दिल्ली: फर्जी वीजा से विदेश भेजने का झांसा देकर लाखों ठगे
आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने एक एजेंट को गिरफ्तार किया है जिसने फर्जी कागजात के जरिए विदेश भेजने का झांसा देकर यात्री से लाखों रुपये ठग लिए। इस मामले में एक सहयोगी एजेंट पहले ही गिरफ्तार हो चुका है।
गिरफ्तार एजेंट की पहचान नूर आलम (49) के रूप में की गई है, जो तैमूर नगर का निवासी है। पुलिस ने बताया कि 30 जुलाई को धनंजय कुमार नामक यात्री संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचा। इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने उसकी यात्रा दस्तावेजों की जांच की, जिसमें पता चला कि यात्री के पासपोर्ट पर किर्गिस्तान का नकली वीजा चिपकाया गया था। इसके बाद धनंजय को पुलिस के हवाले कर दिया गया और उसके खिलाफ फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
धनंजय ने पुलिस को बताया कि वह गोपालगंज, बिहार का निवासी है और बेहतर जीवन के लिए विदेश जाना चाहता था। उसने मुन्ना सिंह के माध्यम से रहमत नाम के एजेंट से संपर्क किया, जिसने उसे 2 लाख रुपये लेकर यूएई के जरिए किर्गिस्तान भेजने का आश्वासन दिया। रहमत ने पैसे लेकर फर्जी टिकट और वीजा तैयार कर दिए। पुलिस ने धनंजय की निशानदेही पर रहमत को गोपालगंज से गिरफ्तार किया। रहमत ने बताया कि वह नूर आलम के साथ मिलकर ठगी करता था। हालांकि, छापेमारी के दौरान नूर आलम फरार हो गया था।
पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर नूर आलम को दिल्ली में उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया। उसने स्वीकार किया कि वह रहमत के लिए कमीशन पर काम करता था और धनंजय के लिए फर्जी वीजा मुहैया करने के एवज में उसे 25 हजार रुपये का कमीशन मिला था।