दिल्ली सरकार: सत्ता संभालते ही हर दिन होगा भाजपा का वादों से सामना

चुनाव में जारी 100 दिन के एजेंडे में किए गए वादों मसलन गर्भवती महिलाओं की सहायता, होली पर घरेलू गैस सिलिंडर समेत अन्य को पूरा करने में पार्टी को खूब जोर लगाना होगा।

वादों की झड़ी पर एतिहासिक जीत हासिल करने वाली भाजपा जब सत्ता संभालेगी तो उसका हर दिन वादों से सामना होगा। चुनाव में जारी 100 दिन के एजेंडे में किए गए वादों मसलन गर्भवती महिलाओं की सहायता, होली पर घरेलू गैस सिलिंडर समेत अन्य को पूरा करने में पार्टी को खूब जोर लगाना होगा।

विपक्ष इन पर हर दिन जवाब मांगेगा और भावी मुख्यमंत्री व उनके सिपहसलारों को उन सवालों के जवाब हर हाल में तलाशने होंगे। इसका सबसे बड़ा कारण मजबूत विपक्ष का होना है। आंदोलन से उपजी आम आदमी पार्टी के 22 विधायक निर्वाचित हुए हैं। विधानसभा सत्र के दौरान वे भी सरकार पर हमलावर रहेंगे। यह कहना गलत नहीं होगा कि कुर्सी संभालते ही मुख्यमंत्री व मंत्रियों को अग्निपरीक्षा के दौर से गुजरना होगा।

यमुना की सफाई इस बार के विधानसभा चुनावों में बड़ा मुद्दा था। हर बार यह चुनावी मुद्दा बनता है, लेकिन सफाई नहीं हो पाती। लिहाजा 26 साल बाद सत्ता में आने वाली भाजपा सरकार के सामने मैली यमुना को साफ कराने व रिवर फ्रंट जैसे मुद्दों का प्रभावी निपटान खासा चुनौती भरा साबित होगा। अनाधिकृत कॉलोनियों में मुलभूत सुविधा देने और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को पक्का मकान देने वाले वादे नई सरकार का पीछा करेंगे।

विकसित दिल्ली के लिए मोदी की गारंटी के तहत 27 प्वाइंट का एजेंडा पूरा करना होगा। नेता प्रतिपक्ष अगर आतिशी बनती हैं तो वह इस मुद्दे को बार-बार सदन की कार्यवाही में उठाएंगी। आम आदमी पार्टी यह भी कह चुकी है कि आठ मार्च को अगर महिलाओं के खाते में यह रकम नहीं डाली गई तो सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे।

इसी तरह 1700 अनाधिकृत कॉलोनियों को पूर्ण स्वामित्व का वादा भी पूरा करना होगा। खास बात यह है कि होली नजदीक है। भाजपा ने वादा किया है कि होली-दीवाली पर एक-एक एलपीजी सिलिंडर मुफ्त देगी। इस वादे को तुरंत निभाना पड़ेगा। क्योंकि अगले महीने ही होली का त्योहार है। समस्या यह भी आएगी कि जिनका नाम गैस एजेंसी में दर्ज नहीं है उन्हें यह लाभ कैसे मिलेगा।

विकसित दिल्ली के लिए मोदी की गारंटी
महिलाओं को हर माह 2500 रुपये की सहायता
500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर, होली-दिवाली पर एक सिलेंडर मुफ्त
70 पार करने वाले बुजुर्गो को 10 लाख तक का मुफ्त इलाज
50 हजार सरकारी नौकरी व 20 लाख रोजगार-स्वरोजगार
अनुसूचित छात्रों को 1000 रुपया हर महीना
जरूरतमंद छात्रों को मेट्रो किराये के लिए 4000 रुपया हर महीने
युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 1500 रुपये
गर्भवती महिलाओं को 21000 रुपये व 6 पोषण किट

Back to top button