दिल्ली: गैंगवार की सूचना, स्पेशल सेल के पुलिस अधिकारी मौजूद… बेखौफ बदमाशों ने फिर भी कर दी हत्या

हाशिम बाबा गिरोह व नादिर शाह गिरोह के बीच गैंगवार होने की सूचना दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल समेत कई यूनिटों को मिल गई थी। स्पेशल सेल को सटीक सूचना मिली थी कि कभी भी गैंगवार हो सकती है। स्पेशल सेल के एक अधिकारी ने बताया कि गैंगवार रोकने और बदमाशों को पकड़ने के लिए सेल के पुलिस अधिकारियों ने घेराबंदी कर ली थी। इसके बावजूद बदमाशों ने नादिर शाह की हत्या कर दी।
स्पेशल सेल मेें तैनात एक इंस्पेक्टर की टीम के सदस्य वारदात के समय जिम मेंं थे। वारदात के बाद कुछ सदस्य जिम से भागते हुए सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे हैं। कुछ अधिकारी वहीं रुके और पीड़ित को अस्पताल तक पहुंचाया। एक पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि नादिर शाह पुलिस के लिए मुखबिरी करता था, इस कारण दिल्ली पुलिस की कई यूनिटों के पुलिस अधिकारी उसके जिम में जाते थे। हालांकि पुलिस मुख्यालय में बैठने वाले एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि पुलिसकर्मी व अधिकारी जिम में क्यों जाते थे।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस शूटआउट में जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा का सबसे कट्टर दुश्मन छेनू गैंग है। इससे निपटने के लिए हाशिम बाबा ने कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई से हाथ मिला लिया था। बताया जाता है कि इसके बाद इन दोनों अपराधियों में गहरी दोस्ती हो गई। दोनों की साठगांठ में कई आपराधिक वारदात को अंजाम दिया गया था। जिम मालिक नादिर शाह की हत्या के बाद एक पोस्ट भी वायरल हुई है। इसमें दावा किया गया कि हाशिम बाबा के काम में अड़चन डालने के कारण हत्याकांड को अंजाम दिया गया।दावा किया जा रहा है कि ये गैंगस्टर रोहित गोदारा की पोस्ट है।
कौन है हाशिम बाबा
कुछ साल पहले हाशिम बाबा ने एक अस्पताल में भर्ती एक मरीज की हत्या कर दिल्ली पुलिस को चुनौती दी थी। इस घटना के बाद वह काफी समय तक पुलिस की गिरफ्त से दूर रहा था। हाशिम बाबा पर जबरन वसूली, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज है। एक समय था जब हाशिम बाबा का यमुना पार के अपराध की दुनिया में जलवा-जलाल था। वह इलाके का बड़ा गैंगस्टर हुआ करता था, लेकिन जल्द ही कानून के लंबे हाथ की जद में आ गया। वह पिछले 5 साल से जेल में बंद है।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या से कनेक्शन
हाशिम बाबा का पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से भी कनेक्शन जुड़ रहा है। बताया जा रहा है कि हाशिम बाबा के बेहद करीबी शाहरुख ने मूसेवाला की रेकी भी की थी। लॉरेंस बिश्नोई ने हाशिम बाबा को मूसेवाला की हत्या करने का काम सौंपा था।
दुश्मनों का साथ देने वालों का यही अंजाम होगा
गैंगस्टर रोहित गोदारा ने पोस्ट लिखी है कि दुश्मनों का साथ देने वालों का यही अंजाम होगा। दावा किया जा रहा है कि ये रोहित गोदारा की पोस्ट है, जिसमें उसने जिम मालिक की हत्या की जिम्मेदारी ली है। उसकी एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें लिखा है-तिहाड़ में बंद हमारे भाई समीर बाबा का मैसेज आया था कि वह (नादिर) हमारे दुश्मनों के साथ मिलकर सारे काम-धंधों में मुश्किल पैदा कर रहा है, इसलिए हमने उसे मरवाया। जो भी हमारे और हमारे भाई के दुश्मनों का साथ देगा, उसका यही अंजाम होगा। पुलिस इस पोस्ट की जांच कर रही है। पुलिस को लोकल गैंग पर भी हत्या का शक है।