दिल्ली चुनाव: झुग्गी बस्तियों के तीन हजार प्रतिनिधियों से कल मिलेंगे गृहमंत्री शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह झुग्गी बस्तियों के वोटरों को भाजपा के पाले में लाने की मुहिम के तहत शनिवार को इन बस्तियों के 3 हजार प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।
पिछले 27 सालों से दिल्ली की सत्ता से दूर भाजपा ने इस बार जीत के लिए पूरा जोर लगा दिया है। खासकर पिछले दो चुनावों से दिल्ली की झुग्गी बस्तियों के वोट आम आदमी पार्टी को जाता देखकर भाजपा ने इस बार इस मोर्चे पर अपने चाणक्य अमित शाह को लगाया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह झुग्गी बस्तियों के वोटरों को भाजपा के पाले में लाने की मुहिम के तहत शनिवार को इन बस्तियों के 3 हजार प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।
प्रतिनिधियों की बड़ी संख्या को देखते हुए यह बैठक दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। भाजपा ने झुग्गियों के वोटरों को लुभाने के लिए विशेष पहल भी शुरू की है। इसके तहत भाजपा के सांसद और विधायकों समेत अन्य नेता झुग्गियों में रातें बिता रहे हैं और वहां के निवासियों से सीधा संपर्क बना रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में कई भाजपा नेता झुग्गी बस्तियों में रात गुजार चुके हैं। करीब दो दर्जन भाजपा नेता सप्ताह में एक रात इन बस्तियों में गुजारते हैं।
पार्टी ने ‘झुग्गी की जगह घर’ का अभियान भी आरंभ किया है। इस योजना को केंद्र सरकार प्रोत्साहित कर रही है। पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में 1675 झुग्गी वासियों को उनके घर की चाबियां दीं। दिल्ली में करीब 675 झुग्गी बस्तियां हैं और शाह की इस तरह की यह पहली बैठक होगी। इन बस्तियों में 18 से 20 फीसदी पूर्वी और उत्तर पूर्वी संसदीय क्षेत्र में स्थित हैं। विधानसभा चुनाव में ये क्षेत्र लगातार आम आदमी पार्टी को समर्थन देते रहे हैं। हालांकि भाजपा इन्हें अपने पाले में लाने के लिए झुग्गियों के विकास का अभियान चलाकर ठोस प्रयास कर रही है।