दिल्ली कूच या निकलेगा समाधान! सरकार व किसानों की बातचीत आज

शंभू बॉर्डर खोलने के हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब सरकार ने हरियाणा के किसानों को आज वार्ता के लिए बुलाया है। यह वार्ता काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। क्योंकि सोमवार को जहां राज्य सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है, वहीं दिल्ली मार्च को लेकर वहां विभिन्न प्रदेशों के किसान संगठनों की बैठक भी होनी है। चंडीगढ़ में होने वाली बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा और उससे जुड़े संगठनों को बुलाया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार उनकी मांगों को लेकर मंथन कर सकती है। 

बता दें कि किसानों की सबसे बड़ी मांग एमएसपी है। इसके अलावा फसलों के बकाया मुआवजा व हाइटेंशन लाइन का मुआवजा समेत अनेक मांगे भी रखी जा सकती है। पहले हुए किसान आंदोलन में हरियाणा के किसानों ने बढ़चढ़ के हिस्सा लिया था। लंबे समय तक दिल्ली बॉर्डर बंद रहा था। इसलिए सरकार हरियाणा के किसानों से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका पर फैसला आने से पहले ही किसानों के साथ मुलाकात कर रही है। 

Back to top button