दिल्ली: जाली पास के सहारे संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश

एक मजदूर ने जाली पास लेकर बुधवार सुबह 10 बजे संसद परिसर में घुसने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में मजदूर ने खुलासा किया कि उसे कंप्यूटर ऑपरेटर तुषार यादव ने पास दिया था। 

सुरक्षा कर्मियों ने तुषार को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की और दोनों को संसद मार्ग थाना पुलिस के हवाले कर दिया। सीआईएसएफ सूत्रों का कहना है कि एक मजदूर संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। उसने वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को पास दिखाया। जांच करने पर पास फर्जी पाया गया। फिर मजदूर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। 

Back to top button