दिल्ली: सीमापुरी इलाके के सार्वजनिक शौचालय में मिला तीन साल के बच्चे का अर्धनग्न हालत में शव
सीमापुरी इलाके के झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र के सार्वजनिक शौचालय में तीन साल के बच्चे का अर्धनग्न हालत में शव मिला है। कुकर्म के बाद हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है। शव के पास से बच्चे की पेंट, 15 रुपये, एक बिस्किट का पैकेट व खून के धब्बे मिले हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। प्राथमिक रिपोर्ट में कुकर्म की पुष्टि नहीं हुई है। प्राथमिकी पंजीकृत कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित परिवार मूलरूप से बिहार के पटना स्थित गांव संतोषपुर का रहने वाला है।
परिवार काम की तलाश में आया था दिल्ली
ढाई महीने पहले ही बच्चे का परिवार काम की तलाश में गांव से दिल्ली आया था। सीमापुरी क्षेत्र की झुग्गियों में परिवार किराये पर रह रहा है। बच्चे के परिवार में माता-पिता व दो वर्ष का छोटा भाई है। पिता मजदूर हैं। बृहस्पतिवार दोपहर ढाई बजे बच्चे का शव झुग्गियों के पास के सार्वजनिक शौचालय में पड़ा मिला। बच्चे की पेंट कुछ ही दूरी पर पड़ी हुई थी, 15 रुपये व बिस्किट का पैकेट पड़ा मिला।