दिल्ली: शराब घोटाले में केजरीवाल की जमानत के खिलाफ सुनवाई आज

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत को चुनौती देने वाली प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगा। याचिका जस्टिस रविन्द्र डुडेजा के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है।
इससे पहले, हाईकोर्ट ने ईडी के वकील के अनुरोध पर सुनवाई टाल दी थी। केजरीवाल के वकील की दलील दी है कि उनकी जमानत जारी रखी जानी चाहिए, क्योंकि मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में सभी आरोपियों को पहले ही जमानत मिल चुकी है।
20 जून, 2024 को ट्रायल कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत दी थी, जिसे हाईकोर्ट ने भी बहाल रखा था। ईडी ने पिछले साल 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। इसके बाद भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने भी पिछले साल 26 जुलाई को पूर्व सीएम को गिरफ्तार किया था।