देहरादून: केदारनाथ धाम की हेलिकॉप्टर बुकिंग के नाम पर ठगी

केदारनाथ के लिए हेलिकॉप्टर बुकिंग के नाम पर पुणे की रहने वाले एक व्यक्ति से ठगी की गई। शिकायत पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

केदारनाथ धाम जाने के लिए हेलिकॉप्टर बुकिंग के नाम पर सात लाख रुपये ठग लिए गए। पुलिस ने पुणे निवासी पीड़ित की शिकायत पर अनुराग उनियाल नाम के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एसओ राजपुर पीडी भट्ट ने बताया कि पुणे के रहने वाले शीतल विजय परदेसी ने शिकायत की है। शीतल अपने परिवार के साथ पिछले साल केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए जाने वाले थे। उन्होंने मई 2024 में अनुराग उनियाल नाम के व्यक्ति से संपर्क किया। उसने शीतल को बताया कि उसकी भावना हिमालयन नाम की हेलिकॉप्टर सेवा प्रदाता कंपनी है।

इसके लिए उसने पूरे परिवार का खर्च सात लाख रुपये बताया। यह राशि शीतल परदेसी ने अनुराग उनियाल के खाते में डाल दी, लेकिन उसने तय तिथि पर उन्हें यात्रा नहीं कराई। इसके बाद उससे रकम वापस मांगी तो वह इधर-उधर की बातें करने लगा। अब तक वह उन्हें टालता ही आ रहा था। ऐसे में अब शीतल परदेसी ने शिकायत की, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Back to top button