देहरादून: एयरपोर्ट के पास ड्रोन में लगी आग, जंगल में गिरा

देहरादून एयरपोर्ट के समीप जंगल में ड्रोन में आग लग गई और वह गिर गया। सूचना पर पुलिस और अग्निशमन के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि यह ड्रोन मौसम विज्ञान केंद्र का है

एयरपोर्ट जैसे संवेदनशील क्षेत्र की सीमा में ड्रोन में आग लगने की सूचना को एयरपोर्ट प्राधिकरण ने काफी गंभीर माना है। आइटीबीपी, एयरपोर्ट प्राधिकरण, पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारी मौके पर हैं। मौसम विभाग का यह ड्रोन संबंधित क्षेत्र में किसकी अनुमति से उड़ रहा था इन तमाम तथ्यों की जांच की जा रही है

देहरादून एयरपोर्ट से कई प्रमुख शहरों के लिए उड़ान भरती हैं फ्लाइट

बता दें कि देहरादून के जौलीग्रांट स्थित एयरपोर्ट से हर रोज देश के प्रमुख शहरों के लिए उड़ान भरती हैं। वर्तमान में एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ, हैदराबाद के साथ ही विभिन्न स्थानों से लगभग 25 से 27 फ्लाइट आवाजाही कर रही हैं।

Back to top button