देहरादून: हवा की गुणवत्ता के मामले में जनवरी का महीना रहा सबसे मुश्किल भरा
इस साल देहरादून में दस महीने में हवा की गुणवत्ता के मामले में जनवरी का महीना सबसे मुश्किल भरा रहा है। इस माह हवा की गुणवत्ता सबसे अधिक खराब रही थी। जबकि अगस्त का महीना सबसे बेहतर रहा है, यह महीना पीसीबी के मानकों के हिसाब से अच्छे वाली श्रेणी में रहा है।
पीसीबी एयर क्वालिटी इंडेक्स के मानक तय किए हैं, इसमें अच्छा, संतोषजनक, औसत, खराब, बहुत खराब और गंभीर श्रेणी है। इसके हिसाब से जनवरी के महीने में देहरादून में हवा की गुणवत्ता की बात करें तो 11 दिन हवा की गुणवत्ता बहुत खराब और 10 दस दिन खराब की श्रेणी में रहा।
25 दिन हवा की गुणवत्ता अच्छे वाली श्रेणी में रहा
नौ दिन औसत श्रेणी में और केवल एक दिन संतोषजनक श्रेणी में आया। वहीं, अगस्त महीने की बात करें तो पूरे महीने एयर क्वालिटी इंडेक्स अच्छे वाली श्रेणी में रहा है। यह क्रम करीब सितंबर के महीने में भी जारी रहा। इस महीने पांच संतोषजनक श्रेणी में रहा, जबकि 25 दिन हवा की गुणवत्ता अच्छे वाली श्रेणी में रहा।
राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव डॉ पराग मधुकर धकाते कहते हैं कि जनवरी में मौसम शुष्क रहता और नमी कम होती है। जबकि अगस्त और सितंबर में बरसात हुई। इससे नमी रही और धूल कम उड़ी।