डिफेंस एक्सपो: पीएम मोदी बोले, सशस्त्र बलों को लैस करने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने के लिए तैयार

तमिलनाडु में कांचीपुरम के इस ऐतिहासिक क्षेत्र में एक उत्साही सभा को देखकर मैं बहुत खुश हूं। यह हमारी महिमापूर्ण समुद्री विरासत की भूमि है।’ यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिफेंस एक्‍सपो के 10वें संस्‍करण डिफेंस एक्‍सपो- 2018 के उद्घाटन सत्र के दौरान कही। उन्होंने कहा कि यह देखना आश्चर्यजनक है कि 500 से अधिक भारतीय कंपनियां और 150 से अधिक विदेशी कंपनियां यहाँ हैं। 40 से अधिक देशों ने अपने आधिकारिक प्रतिनिधि मंडल भी भेजे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि शांति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता हमारे लोगों और हमारे क्षेत्र की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के समान है। इसके लिए हम अपने सशस्त्र बलों को लैस करने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने के लिए तैयार हैं, जिसमें रणनीतिक स्वतंत्र रक्षा औद्योगिक परिसर की स्थापना शामिल है। 

उन्नाव रेप केस: बीजेपी प्रवक्ता ने लगाई गुहार, कहा…

बता दें कि इस वर्ष डिफेंस एक्‍सपो की थीम ‘भारत-उभरता रक्षा विनिर्माण हब’ है। इस दौरान रक्षा प्रणालियों और इनके कलपुर्जों के निर्यात में भारत की क्षमता को दर्शाया जाएगा। लगभग 150 अंतर्राष्‍ट्रीय प्रदर्शकों सहित 670 से भी ज्‍यादा प्रदर्शक डिफेंस एक्‍सपो में शिरकत करेंगे। इस वर्ष सूक्ष्‍म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र का लगभग 15 प्रतिशत का समुचित प्रतिनिधित्‍व होगा।   भारतीय प्रतिभागियों में कई प्रमुख कंपनियां जैसे कि टाटा, कल्‍याणी, भारत फोर्ज, महिन्‍द्रा, एमकेयू, डीआरडीओ, एचएएल, बीईएल, बीडीएल, एमडीएल, जीआरएसई, जीएसएल, एचएसएल, आयुध कारखाने इत्‍यादि शामिल हैं। डिफेंस एक्‍सपो-2018 में भाग लेने वाली प्रमुख अंतर्राष्‍ट्रीय कंपनियों में लॉकहीड मार्टिन, बोइंग (अमेरिका), एसएएबी (स्‍वीडन), एयरबस, राफेल (फ्रांस),यूनाइटेड शिपबिल्डिंग (रूस), बीएई सि‍स्‍टम्स (ब्रिटेन), सिबत (इस्राइल), वार्टसिला (फिनलैंड), रहोड एंड श्‍वार्ज (जर्मनी) इत्‍यादि शामिल हैं। प्रधानमंत्री चेन्‍नई के अड्यार स्थित कैंसर संस्‍थान का भी दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर हीरक जयंती भवन, श्रीपेरंबदूर स्थित उपशामक देखभाल केंद्र (महावीर आश्रय) और अड्यार कैंसर संस्थान स्थित डे केयर सेंटर एवं नर्सों के क्वार्टर का उद्घाटन करने वाली पट्टिका का अनावरण करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button