दीपिका पादुकोण नहीं, Aishwarya Rai थीं ‘पद्मावत’ के लिए पहली पसंद

 देश के दिग्गज निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की मास्टरपीस मूवी पद्मावत (Padmaavat) एक बार फिर सिनेमाघरों में वापसी करने वाली है। साल 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी थी। शानदार कमाई के साथ-साथ कलाकारों के किरदार भी हमेशा के लिए अमर हो गए।

दीपिका पादुकोण (Deeopika Padukone) रानी पद्मावती के रोल में बहुत पसंद की गईं। दूसरी ओर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) निगेटिव रोल सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में छा गए थे। शाहिद कपूर ने फिल्म में महारावल रतन सिंह की भूमिका निभाई थी। फिल्म में अदिति राव हैदरी, अनुप्रिया गोयंका और रजा मुराद जैसे कई कलाकारों ने अपनी परफॉर्मेंस से जनता का दिल खुश कर दिया था। 

दीपिका-रणवीर नहीं थे मेकर्स की पहली पसंद!

यूं तो अगर आप यह पद्मावत देखते हैं तो आपको कास्टिंग से कोई नाराजगी नहीं होती है लेकिन शायद ही आपको पता हो कि पद्मावती के रोल में दीपिका और खिलजी के अवतार में रणवीर मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे। जी हां, यह कास्टिंग एकदम पलट जाती, अगर भंसाली के दो फेवरेट स्टार्स इस फिल्म के लिए हां बोल देते। एक अभिनेत्री ने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के चलते यह फिल्म नहीं की थी।

ऐश्वर्या-सलमान को पद्मावत में लेना चाहते थे मेकर्स
भंसाली के ऑन-स्क्रीन फेवरेट कपल थे सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan)। सुपरहिट फिल्म हम दिल दे चुके सनम के बाद भंसाली एक बार फिर सलमान और ऐश्वर्या को सिल्वर स्क्रीन पर साथ देखना चाहते थे, लेकिन दोनों के बुरे नोट पर हुए ब्रेकअप के चलते ऐसा कभी नहीं हुआ। ऐश्वर्या ने ब्रेकअप के बाद यह एलान किया था कि वह कभी सलमान के साथ स्क्रीन शेयर नहीं करेंगी।

ऐश्वर्या ने क्यों ठुकराया था पद्मावत?
ऐश्वर्या राय पद्मावत के लिए राजी तो थीं, लेकिन कास्टिंग से खुश नहीं थीं। एक बार स्पॉटब्वॉय को दिए इंटरव्यू में पद्मावत को ठुकराने पर एक्ट्रेस ने कहा था-

वह (संजय लीला भंसाली) चाहते थे कि मैं पद्मावत करूं, लेकिन कास्टिंग के समय वह मेरे लिए खिलजी नहीं ला पाए। इसलिए ऐसा नहीं हो पाया। आखिरकार आपको कास्टिंग देखने की जरूरत है। अगर कास्टिंग नहीं हो रही है, तो कभी-कभी यह एक साथ नहीं आ पाता है। साथ काम करने का इरादा हमेशा से था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हम दोनों को एक-दूसरे के साथ काम करना पसंद था, इसलिए देखते हैं कि यह कब होता है।

सलमान को मंजूर नहीं थी ऐश्वर्या की शर्त
कहा जाता है कि ऐश्वर्या राय सलमान के साथ काम करने के लिए राजी हो गई थीं, लेकिन उनकी शर्त थी कि फिल्म में उनका अभिनेता के साथ कोई सीन न हो। जब यह बात सलमान को पता चली तो उन्हें शर्त मंजूर नहीं था क्योंकि वह ऐश्वर्या के साथ स्क्रीन शेयर करना चाहते थे। आखिर में दोनों ने फिल्म से किनारा कर लिया है। फिर भंसाली ने दीपिका और रणवीर को कास्ट किया।

फिलहाल, सिनेमाघरों में पद्मावत दोबारा रिलीज हो रही है। पहले इसे 24 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज किया जाना था, लेकिन अब यह 6 फरवरी को बड़े पर्दे पर आएगी।

Back to top button