इस मामले में दीपिका पादुकोण को टक्कर दे रही हैं मोनालिसा: वायरल वीडियो

पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट और मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वह दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के गाने ‘लहू मुंह लग गया’ पर डांस करती नजर आ रही हैं. गोलियों की रासलीला- राम लीला का ये गाना काफी पॉपुलर था. हालांकि मोनालिसा ने ये वीडियो तीन महीने पहले पोस्ट किया था, मगर अब इसके वायरल हो जाने से वह एक बार फिर चर्चा में हैं.

ये बात तो सभी जानते हैं कि मोनालिसा शानदार डांसर हैं. इस बार भी उन्होंने अपने फैंस को निराश नहीं किया है. इस वीडियो में उनके परफेक्ट एक्स्प्रेशन और मूव्स उन्हें और भी दिलचस्प बना रहे हैं. बिग बॉस के दौरान भी उनका डांसिंग टैलेंट कई बार सामने आया था. उन्होंने नच बलिये में अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ भी परफॉर्म किया था.

Madness in between the shoot! #GettingReady #ShootMode #BTS #musical.ly

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on


इससे पहले उन्होंने सफेद साड़ी में भी एक वीडियो शेयर किया था. होली फेस्टिवल का ये सॉन्ग मोनालिसा के आने वाले प्रोजेक्ट से जुड़ा है.


वह जल्द ही वेब सीरीज दुपुर ठाकुरपो 2 में नजर आने वाली हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button