दीपिका और रणवीर श्रीलंका में साथ मनाएंगे NEW YEAR का जश्न

फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर चल रहे विवाद से दूर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपनी पर्सनल लाइफ काफी इन्जॉय कर रहे हैं। खबर है कि दोनों अपना न्यू ईयर श्रीलंका में साथ में सेलिब्रेट करेंगे।

मिड डे में छपी खबर के मुताबिक मुताबिक ये लवबर्ड साथ में नए साल का स्वागत करेंगे। खबरे आ रही थी कि इस बार न्यू ईयर दीपिका अपने परिवार के साथ बंगलौर में मनाएंगी। लेकिन फिलहाल इस खबर में कोई सच्चाई नहीं दिख रही है।