कर्ज से मुक्त हुआ ग्रीस, यूरोजोन के मंत्रियों ने की घोषणा

ग्रीस सरकार को कर्ज राहत की मंजूरी मिल गई है । ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिपरास ने कहा कि यूरोजोन के मंत्रियों ने संकट के खत्म होने की घोषणा करने के साथ ही कर्ज माफ करने को भी मंजूरी दे दी है । उन्होने कहा कि आज का दिन सभी के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन यह मुख्य रूप से उन लोगों से संबंधित है जो आठ साल तक इस संकट से प्रभावित हुए हैं। उनके जीवन भर की परेशानियों को खत्म कर दिया है।कर्ज से मुक्त हुआ ग्रीस, यूरोजोन के मंत्रियों ने की घोषणा

सरकार के प्रवक्ता दिमित्रिस जनकोपोलोस ने कहा, ‘ग्रीस आगे बढ़ रहा है, उसका ऋण अब उसके लिए व्यावहारिक होगा जिसे वह चुका सकेगा। उन्होंने कहा, ‘मैं समझता हूं कि ग्रीस के लोग अब मुस्कुरा सकते हैं, वे फिर राहत महसूस कर सकते हैं। यह एक ऐतिहासिक फैसला है।’

यूरोजोन के मंत्रियों के बीच काफी मशक्कत के बाद सहमति बनी और उसकी घोषणा हुई जिसके हिसाब से ग्रीस अब 20 अगस्त तक अपने वित्तीय संकट से बाहर आ जाएगा। यह समझौता एक दशक में यूरोजोन के लिए एक अहम मोड़ है क्योंकि करीब दस साल पहले ग्रीस ने अनियंत्रित खर्च से दुनिया को चौंका दिया था, उसे तीन बेलआउट पैकेज दिये गये और यूरो मुद्रा प्रणाली खत्म होने के कगार पर पहुंच गई थी।

Back to top button