Dear Friend : छोटे-बड़े हर कार्यों से अपनी वफादारी व विश्वसनीयता सिद्ध करता है कुत्ता!

घुमंतू पशुओं की देखभाल करना हमारा नैतिक कर्तव्य : मानस गुप्ता

नई दिल्ली : हर जानवर का एक प्राकृतिक स्वभाव होता है, ठीक उसी प्रकार कुत्ते का वफादार होना उसकी खासियत है। एक कुत्ता ही आदमी का सबसे प्यारा दोस्त होता है। वह छोटे या बड़े हर कार्यों से अपनी विश्वसनीयता सिद्ध भी करता है। इसीलिए तो कुछ लोग अपने पालतू जानवर से खुद से भी ज्यादा प्यार करते हैं और उसकी देखभाल करते हैं। कुछ ऐसा ही पशुप्रेम दिल्ली के छात्र मानस गुप्ता का है। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल मॉडल टाउन में 12वीं कक्षा का छात्र मानस गुप्ता सड़क में घूमने वाले कुत्तों की देखभाल में काफी समय लगाता है। वह अपनी पढ़ाई के साथ-साथ इसके लिए भी अपना समय समर्पित करता है क्योंकि वह इसे अपना नैतिक दायित्व मानता है और वह अपनी उम्र के लोगों को भी प्रेरित करता रहता है।

इस बारे में मानस गुप्ता का मानना है कि जागरूकता की कमी और ऐसा करने वाले लोगों की कमी के कारण सड़क पर घूमने वाले कुत्तों का इलाज करना आवश्यक है। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि गली के कुत्ते अपने खाने वालों के प्रति कितने समर्पित हैं। जब लोग उन्हें खाना खिलाते हैं और आश्रय देते हैं वे तुरंत उनके साथ संबंध बना लेते हैं। यह बंधन इतना मजबूत होता है कि वे आपके पास आते ही आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए खुद को खतरे में डाल लेते हैं।

Back to top button