#राजस्थान: संदिग्ध अवस्था में मिला शव, पुलिस बोली पोस्टमार्टम से पता लगेगा मौत कैसे हुई

चौमूं (जयपुर)। चौमूं में बुधवार को एक खाली प्लाट में संदिग्धावस्था में शव मिला। मृतक के मुंह से खून निकला हुआ था। पुलिस के अनुसार हत्या व आत्महत्या की पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही होगी। मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हुई है। 

#राजस्थान: संदिग्ध अवस्था में मिला शव, पुलिस बोली पोस्टमार्टम से पता लगेगा मौत कैसे हुई

जानिए क्या है मामला…

– चौमूं के जयपुर रोड गणेश नगर स्थित खाली प्लाट में संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति को राहगीरों ने अचेतावस्था में पड़े देखा। उन्होंने आस-पास के लोगों को इस बारे में बताया। थोड़ी देर में वहां भीड़ लग गई।

इसे भी देखें:- अभी अभी: सरकार का बड़ा ऐलान, अब घर बैठे मात्र 200 रुपए में बनवाएं ड्राइविंग लाइसेंस

– लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। चौमूं थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी वहां पहुंचे। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वह शव था। मृतक के मुंह से खून निकला था। उसके पास से कोई कागज भी नहीं मिला। पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की तो किसी ने भी मृतक को नहीं पहचाना।

– पुलिस ने शव को चौमूं सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह आत्महत्या है या हत्या।

– पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है। सोलंकी ने बताया कि मामले को संदिग्ध मानते हुए हर एंगल से जांच की जा रही है।

Back to top button