‘100 गेंदों वाले टूर्नामेंट’ से डेविड वार्नर ने वापस लिया अपना नाम, जाने कारण

ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 13वें सीजन में खेलने के लिए तैयार हैं, जिसकी पुष्टि उनके मैनेजर ने की है, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड में इसी साल शुरू हो रही 100 गेंदों वाली लीग से अपना नाम वापस ले लिया है। इंग्लैंड में कुछ ही समय बाद ‘हंड्रेड’ के नाम से आगाज सीजन शुरू हो रहा है, जिसमें दोनों टीमों को 100-100 गेंदें खेलने को मिलेंगी।

बाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज डेविड वार्नर को हंड्रेड लीग में साउथर्न ब्रेव टीम ने अपने ड्राफ्ट में शामिल किया था। 100-ball टूर्नामेंट के लिए डेविड वार्नर को 1 लाख 25 हजार पाउंड(करीब एक करोड़ 10 लाख रुपये) एक महीने की इस क्रिकेट लीग के लिए मिलने वाले थे। डेविड वार्नर ने कोरोना वायरस की महामारी के चलते इस लीग से अपना नाम वापस नहीं लिया है, बल्कि कारण कुछ और है।

यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे MS Dhoni, इस दिग्गज खिलाड़ी ने बताई सच्चाई

नेशनल ड्यूटी के कारण हंड्रेड लीग में नहीं खेलेंगे वार्नर

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की मीडिया के मुताबिक, डेविड वार्नर हंड्रेड नाम के इस टूर्नामेंट में इसलिए शामिल नहीं होना चाहते, क्योंकि वे ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे। WAtoday की रिपोर्ट की मानें तो इस लीग से सिर्फ डेविड वार्नर ने ही नहीं, बल्कि अन्य बड़े खिलाड़ियों ने भी किनारा किया है, जिसमें कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड के भी शामिल हैं। इससे पहले वार्नर के मैनेजर ने कहा था कि अगर आइपीएल होता है तो वे उसके लिए उपलब्ध होंगे।

बता दें कि डेविड वार्नर को दो साल के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने फिर से अपना कप्तान नियुक्त किया हुआ है, लेकिन आईपीएल 2020 कोरोना वायरस की वजह से 15 अप्रैल तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी, लेकिन अब सभी खिलाड़ियों को कोरोना वायरस की नई एडवाइजरी जारी होने तक का इतंजार करना होगा, जो 15 अप्रैल को भारत सरकार जारी करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button