डेविड वॉर्नर बॉल टेंपरिंग के बैन के बीच करेंगे इस क्रिकेट टीम की कप्तानी

बॉल टेंपरिंग को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर पर 1 साल का बैन लगाते हुए उनसे ऑस्ट्रेलियाई टीम की उप-कप्तानी भी छिन ली. लेकिन अब इस बैन के बीच उनके कप्तान बनने की खबर कनाडा T20 लीग से आई है. आस्ट्रेलिया के प्रतिबंधित पूर्व उप-कप्तान डेविड वार्नर को कनाडा टी-20 लीग की टीम विन्नीपेग हॉक्स का कप्तान नियुक्त किया गया. बीबीसी ने हॉक्स के कोच वकार यूनुस के हवाले से लिखा, “वह शानदार कप्तान साबित होंगे.”
कनाडा T20 लीग में वॉर्नर कप्तान
उन्होंने कहा, “वह टीम मैन हैं. हमेशा आगे रहते हैं और जो भी अनुभव उनके पास है उसे बांटते हैं. वह हमेशा टीम के लिए उपलब्ध रहते हैं.” वार्नर इससे पहले आस्ट्रेलिया की टी-20 टीम के कप्तान रह चुके हैं. इसके अलावा वह इंडियन प्रीमियर लीग में वो सनराइजर्स हैदराबाद को अपनी कप्तानी में खिताब भी दिला चुके हैं.
केपटाउन में लगा ‘दाग’
स्मिथ, वॉर्नर पर लगे बैन में कोई राहत नहीं- क्रिकेट आस्ट्रेलिया
बता दें कि वार्नर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए केपटाउन टेस्ट के दौरान बॉल टेंपरिंग यानी गेंद से छेड़-छाड़ का आरोप लगा था. इस आरोप में उनके साथ तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ और युवा बल्लेबाज बैनक्रॉफ्ट भी शामिल थे. जांच में दोषी पाए जाने के बाद तीनों खिलाड़ियों पर बैन लगाया गया, जिसमें स्मिथ और वॉर्नर पर 1-1 साल का बैन लगा जबकि बैनक्रॉफ्ट को 9 महीने के लिए प्रतिबंधित किया गया. वॉर्नर की तरह स्मिथ भी इस वक्त कनाडा प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं.