दौसा: बांदीकुई में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर फिर हादसा

दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने बताया कि हादसा रविवार सुबह साढ़े तीन बजे हुआ। इस दुर्घटना में पार्सल ट्रक के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि दो ट्रक हाईवे के मीडिलन से दाएं और बाएं चल रहे थे। तभी अचानक एक ट्रक चालक को नींद आ जाने की वजह से वह ट्रक मीडिलन की तरफ दूसरी साइड चल रहे ट्रक को दुर्घटनाग्रस्त करते हुए मीडिलन पर पलट गया। उधर दूसरा ट्रक चालक कुछ समझ पाता उससे पहले वह केबिन में फंसने की वजह से मीडिलन पर आकर पालट गया।

इधर, एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची कोलवा ने राहत बचाव काम किया। कोलवा थाना अधिकारी जन्मेजाराम मीणा ने बताया कि पुलिस ने फंसे घायलों को गैस कटर की सहायता से लगभग 3:30 घंटे बाद बाहर निकाला और इलाज के लिए दौसा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां प्राथमिक उपचार देकर जयपुर रेफर कर दिया गया। दो ट्रकों के इस सड़क हादसे में तीन लोग अलग-अलग ट्रकों में थे। जो चोटिल हो गए। इस हादसे में नाजीमा, अफजल और जावेद नाम के लोग घायल हो गये।

Back to top button