दौसा: नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार

बांदीकुई पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय एवं पुलिस थाना बांदीकुई की टीम ने कार्रवाई करते हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म किया और रिपोर्ट करवाने और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। 

जिला पुलिस अधीक्षक, दौसा रंजिता शर्मा ने बताया कि आरोपी सोहनलाल उर्फ सोनू पुत्र मुकेश सिरसी रोड पर किराए का कमरा लेकर रहता था। 13 जून को पुलिस थाना बांदीकुई में दर्ज मुकदमे के अनुसार नाबालिग पीड़िता को ट्यूशन जाते समय आरोपियों ने जबरन एक गाड़ी में घसीटा और किसी अन्य जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपियों ने घटना के बारे में किसी को बताने या रिपोर्ट करवाने पर पीड़िता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी।

पुलिस ने इसी रिपोर्ट के आधार पर पर जांच आरंभ की लेकिन धमकी के डर से नाबालिग ने प्रथम सूचना रिपोर्ट में घटना में शामिल अपराधियों के नाम सही नहीं बताए और साथ ही वाहन और दुष्कर्म होने का स्थान भी नहीं बताया था। अपराध की गंभीरता को देखते हुए अनुसंधान अधिकारी रोहिताश देवन्दा ने घटना में लिप्त आरोपी सोहनलाल उर्फ सोनू बैरवा को सिरसी रोड, जयपुर से गिरफ्तार किया है।

Back to top button