दौसा: सरकारी स्कूलों के विकास के लिए 17 करोड़ आवंटित

दौसा जिले के स्कूलों का कायाकल्प करने के लिए राजस्थान सरकार ने 17 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जिसके तहत दौसा जिले के 11 स्कूलों को पीएम श्री स्कूल बनाया गया है। इन स्कूलों के विकास के साथ ही 42 अन्य स्कूलों में निर्माण कार्य के लिए तथा बच्चों के लिए पीने के पानी की व्यवस्थाएं सुचारू करने के लिए जिले के 52 स्कूलों में पीने के पानी के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।

एडीपीसी रंगलाल मीणा ने बताया कि दौसा जिले में 11 स्कूल पीएम श्री तथा 42 स्कूलों में कक्षा कक्ष निर्माण के साथ 52 स्कूलों में पेयजल सुविधा के लिए बोरवेल खोदे जाएंगे, जिसके लिए निविदाएं आमंत्रित कर ली गई हैं। निविदा प्रति तथा डीडी जमा करने की अंतिम तिथि 11 जुलाई थी, जिसके अंतर्गत 17 करोड़ रुपयों के कार्य करवाए जाना प्रस्तावित है।

इन कार्यों के लिए 575 ठेकेदारों ने निविदाएं डाली हैं अब ऑनलाइन बीड से कागजातों के मिलान के बाद जल्द ही 105 ठेकेदारों को कार्य करने के आदेश जारी किए जाएंगे।

Back to top button